Sunday, October 21, 2018

Me Too: अनु मलिक के खिलाफ यौन शोषण के दो नए मामले

साभार: जागरण समाचार 
बॉलीवुड को चपेट में लेने वाले ‘मी टू’ अभियान के तहत संगीतकार अनु मलिक पर दो और गायिकाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर, सौमिक सेन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘चीट इंडिया’ के निर्माताओं में
से एक और फोटोग्राफर रहे अतुल कसबेकर पर एक अभिनेत्री ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। सोना महापात्र और श्वेता पंडित के आरोपों के बाद संगीतकार अनु मलिक पर दो और गायिकाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। दोनों गायिकाओं में से किसी के नाम सामने नहीं आए हैं। पहली महिला का कहना है कि एक गाने की रिकॉडिर्ंग के दौरान अनु मलिक ने उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश की थी। प्रतिरोध करने पर उन्होंने माफी मांग ली और दूसरी मुलाकात में फिर से उनके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी। दूसरी महिला का कहना है कि अनु मलिक ने उनका उत्पीड़न करना चाहा। नए आरोपों पर अनु मलिक की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इमरान हाशमी के साथ ‘चीट इंडिया’ फिल्म बना रहे निर्देशक सौमिक सेन पर पहले से ही यौन शोषण के आरोप लगे हैं। इसी फिल्म के निर्माता अतुल कसबेकर पर भी अब इस तरह के आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाली अज्ञात महिला ने खुद को इस फिल्म की अभिनेत्री बताया है। दूसरी ओर, फिल्म निर्माण कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि आरोप लगाने वाली महिला की आइडी फेक है, जिसकी शिकायत साइबर सेल से की गई है।
रिलायंस के कटेंट हेड अजीत ठाकुर का त्यागपत्र: टेलीविजन इंडस्ट्री से एक और बड़े नाम पर लेखिका सुप्रिया प्रसाद ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। कई टीवी चैनलों में प्रोग्रामिंग हेड रहे अजीत ठाकुर ने यौन शोषण के आरोपों के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।