साभार: जागरण समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक आयामों
एवं ऐतिहासिक रिश्ते को आगे ले जाने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान श्रीलंका में भारत की मदद से चलाई जा रही विकास परियोजनाओं पर भी बातचीत हुई। विक्रमसिंघे तीन दिवसीय यात्र पर भारत आए थे। यात्र के आखिरी दिन वे मोदी समेत अन्य भारतीय नेताओं से मिले।
मोदी और विक्रमसिंघे ने हाल के दिनों में शीर्ष स्तर पर लिए गए फैसलों को लागू करने की दिशा में प्रगति का भी जायजा लिया। विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद बताया कि इस दौरान व्यापार और निवेश, शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में शिष्टमंडल स्तर की बातचीत हुई। इसमें द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयामों पर व्यापक चर्चा हुई। माना जाता है कि भारत द्वारा हंबनटोटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन अपने हाथों में लेने का मामला भी इस दौरान उठा।नई दिल्ली में शनिवार को हैदराबाद हाउस में अपने श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस मौके पर दोनों नेताओं के बीच विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
सुषमा से मुलाकात के दौरान परियोजनाओं की समीक्षा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और भारत के सहयोग से वहां चलाए जा रहे विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि करीबी मित्र के साथ संबंधों को गहरा बनाना जारी रखने की प्रतिबद्धता।
राजनाथ से मिलकर आतंक के खिलाफ सहयोग पर चर्चा: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विक्रमसिंघे के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। दोनों नेताओं ने क्षेत्र में आतंकवाद और सुरक्षा के संबंध में आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की।