साभार: जागरण समाचार
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पारिवारिक झगड़े में पूर्व मंत्री व पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भी कूद पड़े हैं। दलाल ने कहा कि इनेलो में अभय चौटाला और उनके भतीजे दुष्यंत चौटाला के बीच
झगड़ा राजनीतिक महत्वाकांक्षा का नहीं बल्कि प्रदेश को लूटने की साजिश का है। दलाल ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इनेलो लोकतांत्रिक व्यवस्था में सही अथोर्ं में राजनीतिक दल नहीं है। इसी कारण यह दल कभी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाया। उन्होंने कहा कि इनेलो को राज्य में बढ़ोतरी देने के लिए भाजपा दोषी है।
दलाल ने फरीदाबाद सेक्टर-16 के सर्किट हाउस में बल्लभगढ़ के एक व्यापारी की आत्महत्या के मामले में भाजपा के बड़े नेता का नाम आने के मामले को भी उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस को भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि पुलिस की एफआइआर और सुसाइड नोट में भाजपा नेता का नाम दर्ज है। हालांकि दलाल इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि कोई व्यक्ति किसी का नाम लिखकर मर जाए तो क्या बिना जांच उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दलाल ने कहा कि सरकार उनके द्वारा विधानसभा में उठाए बीपीएल कार्ड धारकों के नाम काटने के सवाल पर चुप है।’