TRAI ने दूरसंचार कंपनियों के बीच लगने वाला कॉल कनेक्ट चार्ज घटाने का फैसला किया है। अभी चार्ज 14 पैसे प्रति मिनट है, 1 अक्टूबर से 6 पैसे हो जाएगा। जब एक कंपनी के नेटवर्क से दूसरी कंपनी के नेटवर्क में कॉल
जाती है, तो पहली कंपनी दूसरी को इंटरकनेक्ट यूजेज या कॉल कनेक्ट चार्ज देती है। इसके घटने से कॉल रेट कम होने के आसार हैं। ट्राई ने कहा है कि 1 जनवरी 2020 से इंटर कनेक्ट चार्ज पूरी तरह खत्म हो जाएगा। लैंडलाइन से लैंडलाइन या मोबाइल पर किए फोन पर इंटरकनेक्ट चार्ज नहीं लगता है। ट्राई का कहना है कि कंपनियां नई टेक्नोलॉजी नहीं अपना रही हैं। लागत पर आधारित यह चार्ज लंबे समय तक जारी रहा, तो टैरिफ कम नहीं होगा। ट्राई ने 2011 में सुप्रीम कोर्ट को दिए एक हलफनामे में कहा था कि कंपनियों को 2014 तक कॉल कनेक्ट चार्ज लेने की इजाजत दी जानी चाहिए।Disclaimer: हमारे इस वेबपेज पर सभी समाचार विश्वसनीय स्रोतों से लेकर प्रकाशित किए जाते हैं। परन्तु फिर भी किसी गलत सूचना के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। पाठकगण समाचारों व सूचनाओं की पुष्टि अपने स्तर पर कर लें।