Saturday, September 16, 2017

शिक्षा विभाग के कर्मियों को कराना होगा 20 तक डाटा फीड, नहीं तो रुकेगा वेतन

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा शिक्षा विभाग ने शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ सदस्यों को अल्टीमेटम दिया कि अपना सेवा रिकार्ड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) में ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य है। 20 सितंबर तक ऐसा
किया तो उन्हें इस महीने की सैलरी नहीं मिलेगी। गुरुवार को विभाग के उच्च अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना दी। अब विभाग ने सख्ती दिखाई है। मात्र 7 दिन में पूरा डाटा फीड करना चुनौतीपूर्ण है। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अगले माह सैलरी के संकट से गुजरना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि सरकार सभी विभागों के कर्मियों का डाटा एचआरएमएस में फीड कर रही है। अब तक 60 प्रतिशत डाटा कलेक्ट हो सका है।