साभार: भास्कर समाचार
पाकिस्तानी इंटेलीजेंस एजेंसी आईबी के एक अफसर ने अपनी ही एजेंसी पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का अारोप लगाया है। अफसर ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाकर आईएसआई से जांच कराने की मांग
की। इंटेलीजेंस ब्यूरो के एएसआई मलिक मुख्तार अहमद शहजाद ने अपने आला अफसरों पर संदिग्ध आतंकियों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उसका दावा है कि वह कई देशों के आतंकियों के बारे में अफसरों को बता चुका है। ठोस सबूत भी दिए हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। कुछ अफसर ऐसे आतंकी गुटों से सीधे जुड़े हुए हैं जिनके विदेशी इंटेलीजेंस एजेंसियों से संपर्क हैं। कुछ इजरायल की यात्रा पर भी गए। उनके अफगान इंटेलीजेंस एजेंसी से संपर्क हैं।