साभार: भास्कर समाचार
साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 20 साल की सजा होने के बाद डेरे के मुखिया को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर 23 सितंबर पर सबकी नजर है। क्योंकि 23 सितंबर को
डेरा का गुरता गद्दी दिवस होता है। इसी दिन ही गुरमीत राम रहीम ने डेरा की गद्दी संभाली थी। अब यह संभावना जताई जा रही है कि इसीदिन राम रहीम का बेटा जसमीत इंसां डेरे का केयर टेकर बन सकता है। हालांकि इसकी कहीं कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की जाएगी। क्योंकि सोमवार पुलिस से पूछताछ में डेरे की चेयरपर्सन बिपासना इंसां ने कहा है कि 23 सितंबर को डेरे में कोई आयोजन नहीं होगा। हर डेरा प्रेमी को घर में ही सत्संग करने के लिए कहा गया है। ऐेसे में यह माना जा रहा है कि बाबा के बेटे काे डेरे का केयरटेकर घोषित करने की सूचना डेरे के खासमखास लोगों तक पहुंचा दी जाएगी। उच्च सूत्रों का कहना है कि पिछले बृहस्पितवार को डेरे बाबा की मां ने जेल में राम रहीम से मुलाकात कर इसकी अनुमित ले ली है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि राम रहीम के बेटे जसमीत पर अभी सीधा कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। इससे पहले कि सरकार डेरे पर प्रशासक नियुक्त करे। डेरे का कोई कोई उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जाए।