Wednesday, September 27, 2017

HBSE: आधार कार्ड नंबर होगा HTETपरीक्षा देने का आधार - बोर्ड अध्यक्ष

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटेट दिसंबर-2017 में करवाई जा रही है। इसके लिए आधार कार्ड नंबर को एचटेट परीक्षा देने का आधार बनाया गया है। मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.
जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट परीक्षा की शुचिता विश्वसनीयता बनाने के मद्देनजर बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आधार कार्ड नंबर को अनिवार्य किया जा रहा है और आधार नंबर के बिना परीक्षार्थियों का एचटेट आवेदन-पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। 
डॉ. जगबीर सिंह द्वारा सभी पात्र अभ्यर्थियों को हिदायत दी कि वे समय रहते अपने एसएलसी स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र/सेकंडरी/सीनियर सेकंडरी में दर्ज अपना नाम, पिता/माता का नाम, जन्मतिथि अन्य विवरण के अनुरूप ही आधार कार्ड के विवरण को दुरुस्त करवा लें, ताकि एचटेट का फार्म भरते विसंगति के कारण बोर्ड कार्यालय उनके फार्म रद्द ना करे। बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि जिन अभ्यर्थियों के आधार कार्ड से मूल दस्तावेज मेल नहीं पाए गए तो ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन फार्म अधूरा माना जाएगा उसे रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे।