साभार: जागरण समाचार
सीबीआइ(केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने रेयान स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले की जांच शनिवार को शुरू कर दी। सीबीआइ की फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने स्कूल में जाकर करीब चार घंटे तक
घटनास्थल की जांच की। सीबीआइ ने स्कूल के रीजनल हेड फ्रांसिस थॉमस व एचआर हेड ज्यूस थॉमस को दो दिन और मामले के अभियुक्त बस हेल्पर अशोक को एक दिन के रिमांड पर लिया है। तीनों से सीबीआइ मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी। अशोक को रविवार जबकि दोनों अधिकारियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
गेट से लेकर बाथरूम तक की जांच: सीबीआइ टीम ने स्कूल के गेट से लेकर बाथरूम तक बारीकी से जांच की। यह पता करने का प्रयास किया गया कि बच्चे को गेट से बाथरूम तक पहुंचने में कितना समय लगा होगा? बाथरूम में प्रद्युम्न कितनी देर रहा होगा?
शुक्रवार को जिम्मेदारी मिलने के साथ ही सीबीआइ ने केस रजिस्टर्ड कर लिया था। शनिवार से हर स्तर पर जांच शुरू कर दी गई। तीनों अभियुक्तों से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर आगे भी इनको रिमांड पर लिया जा सकता है। - आरके गौड़, प्रवक्ता, सीबीआइ।