Wednesday, September 27, 2017

अवश्य पढ़ें: स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के काम की हैं ये बातें

साभार: भास्कर समाचार
स्कूल में आते ही छात्रों को समझदार समझा जाने लगता है। वे इन दिनों को बहुत अच्छे भी बना सकते हैं और बहुत तनावपूर्ण भी। इसी दौर में तनाव की स्थितियों का सामना भी करना पड़ता हैं। हालांकि, कोई भी परफैक्ट
नहीं होता और गलतियां सभी से होती हैं। कुछ बाते हैं जिन्हें सीखकर हम अपने आसपास का वातावरण बहुत अच्छा बन सकते हैं
जब भी जरूरत हो, मदद जरूर मांगे: यहधारणा बनाएं कि सीनियर हमेशा खराब होते हैं। जब भी जरूरत हो, उनसे मदद लें। इसमें शर्माना या डरना नहीं चाहिए। अगर पाठ्यक्रम की जानकारी स्पष्ट हो रही हो, तो बार-बार पूछें। टीचर से कहें कि वे फिर समझाएं। वे ऐसा जरूर करेंगे। 
ज्यादा सेअच्छे हैं थोड़े दोस्त: अगरआपकी रुची बहुत अधिक दोस्त बनाने की है, तो इसमें पुन: विचार करना चाहिए। कुछ ही दोस्त हों, लेकिन वे अच्छे हों तो आपको अधिक संख्या में दोस्त बनाने की जरूरत नहीं। 
होमवर्क होया असाइन्मेंट, समय पर ही करें: आज का काम कल पर न छोड़ें। जो भी गृहकार्य या असाइनमेंट दिया गया हो उसे समय पर ही पूरा करें।