Tuesday, September 26, 2017

हनीप्रीत डेरे से कैसे हुई गायब, कल डेरा चेयरपर्सन विपासना से पंचकूला एसआईटी करेगी पूछताछ

साभार: भास्कर समाचार
सीबीआई कोर्ट की ओर से डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को 25 अगस्त के दिन दोषी करार देने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा और डेरा सच्चा सौदा से एकाएक हनीप्रीत गायब होने के मामले में बुधवार को डेरा चेयरपर्सन
विपासना इंसां से एसआईटी पंचकूला की टीम पूछताछ करेगी। इसके लिए रविवार को पंचकूला एसआईटी के सदस्य एसीपी मनीष सहगल सिरसा के डेरा मुख्यालय में पहुंचे थे। उन्होंने विपासनां इंसां को नोटिस देकर हर हाल में पंचकूला पुलिस के समक्ष पेश होने की बात कही। अब देखना यह है कि विपासना इंसां 27 सितंबर को पंचकूला पुलिस के समक्ष पेश होगी या नहीं। 
बता दें कि इससे पहले सिरसा की एसआईटी ने विपासना से पूछताछ की थी। जिसमें विपासना ने पुलिस के सवालों का गोलमाल जवाब दिया। जिससे एसआईटी की टीम बिल्कुल ही संतुष्ट नहीं हुई थी। सिरसा पुलिस ने विपासना से हनीप्रीत और डेरा की ओर से की गई हिंसा के संबंध में करीब 40 सवाल किए थे। जिसमें विपासना ने सिर्फ इतना बताया कि रोहतक से हनीप्रीत उसके साथ डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय रात को 3:25 बजे आई थी। सुबह हनीप्रीत नहीं मिली। कहां चली गई।