Sunday, September 17, 2017

HBSE: ओपन स्कूल की सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं 27 से, डेटशीट जारी

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा विद्यालय ओपन स्कूल की सेकंडरी सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं 27 सितंबर से शुरू होंगी। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. जगबीर सिंह ने बताया कि 27 सितम्बर को सीनियर सेकंडरी की अंग्रेजी कोर अंग्रेजी
एच्छिक विषय का पेपर होगा। इसी तरह 28 सितम्बर को गृह विज्ञान, 29 सितम्बर को भूगोल एवं अकाउंटेंसी, तीन अक्टूबर को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, चार अक्टूबर को हिंदी कोर/हिंदी एच्छिक/अंग्रेजी स्पेशल, छह अक्टूबर को सोशोलॉजी/ बायोलॉजी, सात को इकोनॉमिक्स, नौ को पंजाबी/संस्कृत/उर्दू 10 अक्टूबर को हिस्ट्री/कैमिस्ट्री का पेपर होगा। 11 अक्टूबर को फिजिकल एजुकेशन, 12 अक्टूबर को फिजिक्स/बिजनेस स्टडी, 13 को राजनीतिक शास्त्र, 14 को गणित, 16 को कम्प्यूटर साइंस/साइकॉलोजी/फिलोस्पी/उद्यमशीलता की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह सेकंडरी कक्षा का 28 सितम्बर को गणित, तीन अक्टूबर को साइंस एंड टेक्नोलॉजी, छह अक्टूबर को सोशल साइंस, नौ अक्टूबर को अंग्रेजी, 11 अक्टूबर को हिंदी तथा 16 अक्टूबर को संस्कृत/उर्दु /पंजाबी/होम साइंस/फिजिकल एजुकेशन/कम्प्यूटर साइंस का पेपर होगा।