Tuesday, September 19, 2017

हरियाणा के 60 स्कूल हुए अपग्रेड, 765 नए पद सृजित

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 60 सरकारी स्कूलों को अब सीनियर सेकेंड्री स्कूल के तौर पर अपग्रेड किया है। ये स्कूल चालू शैक्षणिक सत्र 2017-18 से ही अपग्रेड माने जाएंगे। इनमें स्टाफ की कमी दूर करने के लिए 765 नए
पद भी मंजूर किए गए हैं। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि जो स्कूल अपग्रेड किए गए हैं। उनमें 45 राजकीय उच्च विद्यालय तथा 15 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें प्रिंसिपल के 15, मुख्याध्यापक के 15 और पोस्ट ग्रेजुएट अध्यापकों के 660 पद हैं। जबकि 15 पद लिपिक और 30 पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हैं।