Saturday, September 2, 2017

बैंकों के साथ बढ़ें आगे: IBPS/ RRB परीक्षा के लिए कुछ टिप्स

साभार: जागरण समाचार 
तमाम युवाओं में सरकारी बैंकों में नौकरी का क्रेज होता है। महानगरों से लेकर छोटे शहरों, कस्बों और गांवों तक बैंकिंग के लगातार विस्तार से इस क्षेत्र में नौकरियां बढ़ रही हैं। आइबीपीएस की ओर से ग्रामीण बैंक समेत
अन्य बैकों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर और ऑफिसर स्केल पदों के लिए बड़े पैमाने पर रिक्तियां निकाली गई हैं। अगर आप इसके लिए आवेदन कर रहे हैं, तो जानें बेहतर तैयारी के टिप्स..
आइबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन)-आरआरबी (रीजनल रूरल बैंक्स) एग्जाम को क्रैक करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों की परीक्षा-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। लेकिन इन परीक्षाओं में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल पदों का पेपर पैटर्न अलग-अलग होगा। ऑफिस असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा में जहां रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी (बेसिक मैथ) विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, ऑफिसर स्केल के पेपर में रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से संबंधित प्रश्न आते हैं। दोनों सेक्शन को मिलाकर इस पेपर में बहुविकल्पीय टाइप के कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं, लेकिन इन्हें हल करने के लिए मात्र 45 मिनट का समय ही मिलता है। यह सीमित समय ही इस परीक्षा की मुख्य कठिनाई है, यानी बगैर टाइम मैनेजमेंट के इस प्रारंभिक परीक्षा को क्वालिफाई कर पाना मुश्किल है। 
प्रैक्टिस पर फोकस: चूंकि मंजिल की ओर बढ़ने के लिए प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाई करना अनिवार्य है, इसलिए इसकी तैयारी समुचित प्लानिंग के साथ करें। टाइम मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए पिछले प्रश्नपत्रों के साथ-साथ मॉडल प्रश्नपत्रों की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें। इसके अलावा, आप ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की भी मदद ले सकते हैं। दरअसल, इस परीक्षा की विधिवत तैयारी इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि पहले चरण को क्रैक कर लेते हैं, तो मुख्य परीक्षा की तैयारी थोड़ी आसान हो जाएगी। पेपर में चूंकि मैथ और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं और इन्हें हल करने में अधिक समय लगता है, इसलिए आपको इन प्रश्नों को जल्दी हल करने की शॉर्ट टिक सीखनी होगी। तभी आप 80 प्रश्नों को 45 मिनट के भीतर हल कर पाएंगे।
मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में भी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल के पेपर पैटर्न में थोड़ा अंतर है। ऑफिस असिस्टेंट के पेपर में रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, हिंदी/अंग्रेजी लैंग्वेज, कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित बहुविकल्पीय टाइप के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह, ऑफिसर स्केल के पेपर में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज तथा कंप्यूटर नॉलेज जैसे विषयों से 200 प्रश्न आएंगे। दोनों परीक्षाओं की अवधि दो-दो घंटे है। यह पेपर अभ्यर्थियों के लिए थोड़ा आसान इसलिए होता है, क्योंकि जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा क्लियर कर लेते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट की दिक्कत पेश नहीं आती है। इस पेपर में अभ्यर्थी मैथ और रीजनिंग की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें और इंग्लिश/हिंदी की तैयारी के लिए टेक्स्ट बुक से पढ़ाई करें। इसी तरह, फाइनेंशियल अवेयरनेस तथा प्रोफेशनल नॉलेज के लिए पिछले छह-सात महीने की पत्र-पत्रिकाओं को देख लें।
इंटरव्यू: अभ्यर्थी इंटरव्यू में अपीयर होने के लिए अपने ड्रेसिंग सेंस पर खास ध्यान दें। ऐसे मौके के लिए सिर्फ फॉर्मल ड्रेस का सलेक्शन करें। इंटरव्यू वाले दिन बड़े अखबारों की मुख्य खबरों की हेडिंग जरूर देखकर जाएं। इसके अलावा, जिस भी क्षेत्र के ग्रामीण बैंक को आपको ज्वाइन करना है, उस बैंक के बैकग्राउंड के बारे में भी स्टडी जरूर कर लें, जैसे कि वह कब स्टार्ट हुआ, क्षेत्र विशेष में अभी बैंक के कितने ब्रांच हैं..इत्यादि।