साभार: जागरण समाचार
IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए भी 3562 रिक्तियां निकाली हैं। इसमें भी अभ्यर्थियों को तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का है जो कि ऑनलाइन
परीक्षा है, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज (30 प्रश्न), क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड(35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न) से कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे है।
स्ट्रेटेजी के साथ पढ़ाई: पीओ के लिए प्रारंभिक परीक्षा भले ही क्वालिफाइंग एग्जाम है और इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ते हैं, लेकिन सफलता में इस परीक्षा का बड़ा अहम रोल है। क्योंकि बिना यह परीक्षा क्लियर किए मुख्य परीक्षा में अपीयर नहीं हो सकते, इसलिए इसकी तैयारी को हल्के में न लें। अभी अपना फोकस इसी प्रारंभिक परीक्षा पर रखें। चूंकि अभी इस परीक्षा के लिए काफी समय भी है, इसलिए विषयों की तैयारी अभी टेक्स्ट बुक से ही करना ठीक रहेगा। लेकिन ध्यान रखें कि जो भी विषय पढ़ें, उसे टॉपिक वाइज तैयार करें। इसके अलावा, अभी कम से कम 15 मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। इससे पेपर के प्रश्नों की प्रकृति समझने में आसानी होगी।
टाइम मैनेजमेंट: इस परीक्षा में भी टाइम मैनेजमेंट का अहम रोल है। इस पर पकड़ बनाने और इसे परखने का एक तरीका तो यह है कि मॉक टेस्ट देते समय अगर आप एक घंटे में 50 प्रतिशत से ऊपर प्रश्नों को हल कर पा रहे हैं, तो समङों कि आपकी तैयारी ठीक चल रही है। ऐसा आप एग्जाम तक लगातार करते रहें।
उपयोगी किताबें: बैंकिंग या पीओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी बेसिक मैथ्स की अच्छी तैयारी के लिए महेश शर्मा या जे. सिद्दीकी की टिकी मैथमेटिक्स बुक की मदद ले सकते हैं। क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के लिए डॉ.आरएस अग्रवाल की किताब उपयोगी हो सकती है। रीजनिंग के लिए अजय चौहान, राज राजेश या आरएस अग्रवाल की परफेक्ट वर्बल रीजनिंग भी अच्छी किताब है। अंग्रेजी की तैयारी के लिए अशोक कुमार, आरएस ढिल्लन या आरएस अग्रवाल की ब्रिटिश इंग्लिश ग्रामर से काफी मदद मिल सकती है।
सौजन्य से: सतेंद्र कुमार, डायरेक्टर, तारा इंस्टीट्यूट, दिल्ली