साभार: जागरण समाचार
डेढ़ करोड़ रुपये में हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक) की परीक्षा के पेपर लीक मामले की प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि पेपर लीक हुआ था। जांच कमेटी ने इसके लिए हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार (भर्ती) डॉ
बलविंदर शर्मा, परीक्षा में सामान्य वर्ग में टॉप करने वाली सुनीता आरक्षित वर्ग में टॉप करने वाली सुशीला पर एफआइआर दर्ज कराने की संस्तुति की है। जांच कमेटी ने शर्मा का तबादल करने और परीक्षा रद कराए जाने के लिए कहा है।
बुधवार को हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) की तरफ से पूर्ण पीठ को बताया गया कि डॉ शर्मा और सामान्य वर्ग में टॉप करने वाली सुनीता के बीच पिछले एक वर्ष में 760 बार फ़ोन पर बात हुई और दोनों ने एक दूसरे को एसएमएस भी किए। शर्मा ने जांच कमेटी को दिए बयान में सुनीता से बातचीत से इनकार किया था।
रजिस्ट्रार विजिलेंस की रिपोर्ट पर पीठ ने माना कि दो अभ्यर्थियों सुनीता और सुशीला के पास परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र मौजूद था, तो औरों को भी मिला होगा। पीठ ने जांच कमेटी को निर्देश दिए कि वह टेलीकॉम कंपनी से और अभ्यर्थियों की भी कॉल डिटेल जांचे। पीठ ने कहा कि 15 सितंबर को अगली सुनवाई पर जांट कमेटी की संस्तुतियों पर क्या कार्रवाई हुई, इसे बताया जाए। बता दें कि पिंजौर निवासी वकील सुमन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पेपर लीक करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। याची के अनुसार उसने भी परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया था। तैयारी के लिए एक कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया। वहां उसकी दोस्ती सुशीला नाम की युवती से हुई। एक दिन उसने सुशीला से लेक्चर से जुड़ी ऑडियो क्लिप मांगी। जो ऑडियो क्लिप उसे दी गई, उसमें सुशीला किसी दूसरी लड़की सुनीता से बात कर रही थी। दोनों के बीच डेढ़ करोड़ में नियुक्ति की चर्चा हो रही थी। याची ने सुशीला से इस बारे में पूछा और पेपर लेने में रुचि दिखाई। सुशीला ने उसे छह सवाल भी बताए जो परीक्षा में आने थे। हालांकि बाद में सुशीला को संदेह हो गया तो उसने याची से दूरी बना ली। 16 जुलाई को हुई परीक्षा में याची ने प्रश्नपत्र देखा तो वह हैरान रह गई। उसे जो छह प्रश्न बताए गए थे, वे सभी आए थे। इसके बारे में याची ने अपने पति को बताया तो उसने इसकी शिकायत पुलिस और हाईकोर्ट को दी। इसके बाद हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई और रिजल्ट शीट कोर्ट में तलब की गई तो पता चला कि जिन दोनों युवतियों के बीच ऑडियो क्लिप में बातचीत हो रही थी, दोनों टॉप किया है।