Friday, September 15, 2017

कोरिया ओपन बैडमिंटन: सिंधु और समीर वर्मा क्वार्टर फाइनल में

साभार: भास्कर समाचार
ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु आैर समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने दूसरे दौर में
थाईलैंड की निचोन जिंदापोल को 42 मिनट में 22-20, 21-17 से हराया। सिंधु ने इस जीत के साथ जिंदापोल के खिलाफ अपना करियर रिकाॅर्ड 2-1 कर लिया है। 
विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी को 16वीं रैंकिंग की थाई खिलाड़ी ने कड़ी चुनौती दी। सिंधु पहले गेम में 20-16 से आगे थी, लेकिन जिंदापाेल ने 20-20 से बराबरी कर ली। फिर सिंधु ने लगातार दो अंक लेकर पहला गेम 22-20 से जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने 15-15 की बराबरी के बाद 18-15 की बढ़त बनाई और फिर 18-17 के स्कोर पर लगातार तीन अंक लेकर 21-17 से गेम आैर मैच समाप्त कर दिया। सिंधु का क्वार्टरफाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ उनका 1-1 का करियर रिकॉर्ड है। समीर वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुए हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट को 42 मिनट में 21-19, 21-13 से हरा दिया। समीर के सामने अब क्वार्टरफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड कोरिया के सोन वान हो की चुनौती होगी जिन्होंने एक अन्य मैच में भारतीय क्वालिफायर परुपल्ली कश्यप को एक घंटे 17 मिनट में 21-16, 17-21, 21-16 से हराया। 
पुरुष सिंगल्स में सात्विकसैराज रेेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने उलटफेर करते हुए सातवीं सीड चीनी ताइपे की जोड़ी ली झे-हुई और ली यांग को 51 मिनट में 23-21, 16-21, 21-8 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली। अब उनका मुकाबला तीसरी सीड जापानी जोड़ी ताकेशी कामूरा और किगो सोनोदा से होगा। इस बीच बी साई प्रणीत काे पुरुष सिंगल्स के दूसरे दाैर में सातवीं सीड चीनी ताइपे के वांग जू वेई से 40 मिनट में 13-21, 24-26 से हार का सामना करना पड़ा।