Friday, September 8, 2017

इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट में भी अब नीट जैसा ही एंट्रेंस टेस्ट 'नीटी' होगा

साभार: भास्कर समाचार
मेडिकल कॉलेजों में नेशनल लेवल पर काॅमन एंट्रेंस टेस्ट के बाद अब केंद्र सरकार इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी इसी लेवल का एंट्रेस टेस्ट शुरू करने जा रही है। साल 2018-19 में इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्नीक और मैनेजमेंट
कॉलेजों के लिए होने वाला दाखिला नेशनल इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट फाॅर टेक्निकल एजुकेशन (नीटी) के जरिए होगा। यह कहना है आल इंडिया कांउसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन के वाइस चेयरमैन एमपी पूनिया का। वे गुरुवार को चंडीगढ़ में थे। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि समानता रहे।