Thursday, September 14, 2017

भ्रष्टाचार के खिलाफ: ग्रुप सी और डी की नई भर्तियों में इंटरव्यू ख़त्म

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा की मनोहर सरकार ने सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म करने और पारदर्शिता के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत केंद्र की तर्ज पर हरियाणा में भी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू
सिस्टम खत्म कर दिया गया है। अब कोई राजनेता भर्ती में मनमानी नहीं कर सकेगा। केंद्र सरकार यह फैसला पहले ही कर चुकी है। वहीं गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश की सरकारें भी नौकरियों में इंटरव्यू सिस्टम खत्म कर चुकी हैं।
केंद्र सरकार की ओर से राज्यों पर तीसरी व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में इंटरव्यू सिस्टम खत्म करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एकमत से इस पर सहमति बन गई। भाजपा कोर ग्रुप और मंत्री समूह की साप्ताहिक बैठकों में भी इस पर पूर्व में चर्चा हो चुकी थी।
पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया में फैसला लागू नहीं: हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय श्रेणी के जिन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, उन पर यह फैसला लागू नहीं होगा। भविष्य में आयोग तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के जितने भी पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा, उन सभी में इंटरव्यू प्रणाली लागू नहीं होगी। बता दें कि राज्य में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 50 हजार से अधिक पद प्रदेश में खाली हैं।