Thursday, September 14, 2017

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में 43000 करोड़ की संपत्ति जब्त

साभार: जागरण समाचार 
अंडरवल्र्ड सरगना और 1993 के मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है। भारतीय जांच एजेंसियों की निशानदेही पर ब्रिटेन ने दाऊद की लगभग 43 हजार करोड़ रुपये की
संपत्ति जब्त कर ली है। दुबई में उसकी संपत्तियों की पहचान और जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इससे दाऊद का काला साम्राज्य सिर्फ पाकिस्तान तक सिमट कर रह गया है। 
एक ब्रिटिश अखबार में छपी खबर के मुताबिक, ब्रिटेन ने दाऊद के कई होटलों, घरों और वाणिज्यिक संपत्तियों को जब्त कर लिया है। भारतीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन संपत्तियों की पहचान में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने तिरुअनंतपुरम में सिर्फ इतना कहा कि बहुत कुछ हो रहा है। लेकिन, अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है।  
बताया जाता है कि दाऊद ने अपनी काली कमाई का अधिकांश हिस्सा ब्रिटेन और दुबई में लगा रखा है। दुबई में इसकी लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति होने का अनुमान है। भारतीय एजेंसियों ने दुबई को इन संपत्तियों की सूची सौंप दी है। जहां इसकी जांच हो रही है। वहां भी जल्द ही उसकी सारी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। ब्रिटेन और दुबई में संपत्तियों के जब्त होने के बाद दाऊद का काला साम्राज्य मुख्यतौर पर कराची और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में सिमट कर जाएगा। जहां वह ढाई दशक से आइएसआइ के संरक्षण में रह रहा है। इससे दाऊद के ड्रग और हथियारों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर नेटवर्क की गतिविधियों को भी रोकने में मदद मिलेगी।