साभार: जागरण समाचार
कैथल के सेरहदा गांव में बृहस्पतिवार को सांसद राजकुमार सैनी की जनसभा से पहले ही बवाल हो गया। लोकतंत्र सुरक्षा मंच के हलका उपाध्यक्ष राजेश कश्यप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के विरोध में जाति
विशेष के लोगों ने तंबू उखाड़ कर कुर्सियां तोड़ डालीं और वहां मौजूद लोगों पर ईंटों से हमला भी किया। इसमें भाजपा राजौंद के पूर्व मंडलाध्यक्ष राकेश राणा को चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची डीसी सुनीता वर्मा और एसपी सुमेर प्रताप सिंह ने गांव में धारा 144 लगा दी। आइजी करनाल रेंज सुभाष यादव भी गांव में पहुंच गए। उधर, सांसद सैनी को भी पूंडरी से हिरासत में ले लिया गया।
हंगामा करने वाले युवकों और महिलाओं ने भी आइजी सुभाष यादव, डीसी सुनीता वर्मा व एसपी सुमेर प्रताप सिंह की मौजूदगी में सांसद राजकुमार सैनी, प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर महिला पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें समझाया, लेकिन जब नहीं माने तो उन्हें वहां से खदेड़ दिया। गांव में तनाव को देखते हुए डीएसपी सतीश गौतम व जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं राजौंद थाना पुलिस ने तोड़फोड़ करने के मामले में एएसआइ चैन सिंह की शिकायत पर काला, अरुण, राकेश, विक्रम, जोगेंद्र, राहुल सहित 120 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के सामने की गई तोड़फोड़: आयोजक राजेश कश्यप का आरोप है कि बुधवार रात के समय जाति विशेष के कुछ लोगों ने जब तोड़-फोड़ की तो उस समय 60 से 70 पुलिस कर्मचारी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने उपद्रवियों को नहीं रोका। आयोजकों ने सुबह एसपी व डीसी के सामने भी यह शिकायत की। इस पर एसपी ने एक पुलिस अधिकारी को फटकार लगाई। डीसी ने भी इस अफसर को लताड़ लगाते हुए पूछा कि क्यों न इस लापरवाही लिए आपको सस्पेंड कर दिया जाए।