Sunday, April 21, 2019

HBSE ने HTET अभ्‍यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच का दिया एक और मौका

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट उम्मीदवारों को अंगूठों की बायोमीट्रिक जांच का एक और मौका दिया है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 का परिणाम 20 मार्च 2019 को घोषित किया गया।
लेकिन लगभग 1151 परीक्षार्थी बार-बार बुलाने पर भी बायोमीट्रिक, फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे, जिसके कारण उनका परिणाम घोषित न करके आरएलवी दर्शाया गया है।
शिक्षा बोर्ड ने एचटेट अभ्‍यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच का दिया एक और मौकाऐसे सभी परीक्षार्थियों को एक अवसर 22  से 26 अप्रैल तक बायोमीट्रिक फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए मुख्यालय भिवानी में दिया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी बॉयोमीट्रिक प्रोफाइल वेरीफिकेशन से वंचित परीक्षार्थी वर्णित तिथियों में बोर्ड मुख्यालय भिवानी में प्रात: 9:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक उपस्थित होकर अपनी बायोमीट्रिक, फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
तीन साल में सबसे कम पास हुए थे भावी शिक्षक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परिणाम में इस बार भावी गुरूजी को बड़ा झटका लगा था। प्रदेश के लेवल एक में 94.29 फीसद, लेवल 2 में 95.22 और लेवल 3 में सर्वाधिक 97.45 फीसद भावी शिक्षक फेल हो गए थे।
परीक्षाओं के इस उलझे हुए खेल में भावी गुरूजी भी उलझे हुए ही नजर आए। शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग की नजर में उच्च स्तर की परीक्षाओं में शामिल हरियाणा पात्रता परीक्षा में पास व फेल के इस खेल के बीच 2014 से पहले पास होने वाले भी फेल होने के समान ही हो चुके। क्योंकि एचटेट के प्रमाण पत्र की वैधता केवल 5 साल है।
ऐसे में 2014 से पहले पास हो चुके उन भावी शिक्षकों के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है, क्योंकि उन्होंने 2018 के एचटेट में आवेदन कर अपनी पात्रता को 5 साल की और वैधता दिलाने का प्रयास किया पर वे इस बार शायद पास नहीं हो पाए।