साभार: जागरण समाचार
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस के प्रीलिम्स रजिस्ट्रेशन की तारीख को 19 मार्च के शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 मार्च थी। उम्मीदवार जो
अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। पीडब्लूडी आरक्षित सीटों समते कुल 896 पदों के लिए 2 जून को परीक्षा कराई जाएगी। पिछले सात सालों से वैंकसी कम हो रही है, लेकिन इस बार मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।
योग्यताएं: उम्मीदवार के पास किसी भी केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शामिल किए गए विश्वविद्यालय की डिग्री या उसके समकक्ष विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और 1 अगस्त, 2019 तक अधिकतम 32 साल होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई:
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं‘
- various application form’ पर क्लिक करें
- 'part I registratio' पर क्लिक करें
- निर्देश पढ़ें और ‘yes’ पर क्लिक करें
- फार्म और फीस भरें
- अपनी फोटो अपलोड करें
- घोषणा पर सहमति जताएं और Submit करें