Sunday, March 17, 2019

mAadhar: आपका स्मार्टफोन बन जाएगा आपका आधार कार्ड

साभार: जागरण समाचार 
UIDAI ने आधार धारकों के लिए कई सुविधाएं पेश की हैं जिससे उनका आधार सुरक्षित रहे। उन्हीं में से एक mAadhaar है। यह स्मार्टफोन ऐप है। इसकी मदद से यूजर्स अपने आधार को अपने स्मार्टफोन में सुरक्षित रख
सकते हैं। उन्हें इसकी फिजिकल कॉपी हमेशा साथ रखने की जरुरत नहीं है। अपने फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कहीं भी कभी भी किया जा सकता है। इसमें यूजर्स की आधार से संबंधित सभी जानकारी होती हैं। फिलहाल इसे एंड्रॉइड 5.0 ये इससे ऊपर के सॉफ्टवेयर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, जल्द ही इसे iOS प्लेटफॉर्म के लिए भी जारी किया जाएगा।
UIDAI ने आधार धारकों के लिए कई सुविधाएं पेश की हैं जिससे उनका आधार सुरक्षित रहे। उन्हीं में से एक mAadhaar है। यह स्मार्टफोन ऐप है। इसकी मदद से यूजर्स अपने आधार को अपने स्मार्टफोन में सुरक्षित रख सकते हैं। उन्हें इसकी फिजिकल कॉपी हमेशा साथ रखने की जरुरत नहीं है। अपने फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कहीं भी कभी भी किया जा सकता है। इसमें यूजर्स की आधार से संबंधित सभी जानकारी होती हैं। फिलहाल इसे एंड्रॉइड 5.0 ये इससे ऊपर के सॉफ्टवेयर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, जल्द ही इसे iOS प्लेटफॉर्म के लिए भी जारी किया जाएगा।
mAadhaar ऐप है पूरी तरह सुरक्षित: इस ऐप में बायोमेट्रिक लॉकिंग व अनलॉकिंग सुविधा दी गई है। इससे आधार का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस ऐप में यूजर्स TOTP यानी टाइम आधारित वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा यह ऐप यूजर्स को VID जनरेट करने या फेच करने की अनुमित भी प्रदान करती है। इसमें क्यूआर कोड स्कैन और इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मैनुअल एंट्री को जगह नहीं दी गई है।
इस तरह करें mAadhaar ऐप डाउनलोड:
  • इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। यहां से इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें। यहां आपको 4 अंकों का पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। यह ऐप की सुरक्षा के लिए है।
  • इसके बाद आपको अपने आधार की जानकारी यहां दिए गए कॉलम में भरनी होगी जिससे आप अपने आधार तक पहुंच पाएंगे।
  • अपनी प्रोफाइल सेट करने के लिए टॉप-राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • यहां ड्रॉप-डाउन मेन्यू में एड प्रोफाइल ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा। या फिर आप अपने आधार कार्ड पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। यह ऐप OTP को अपने आप डिटेक्ट कर लेगी।
  • इसके बाद आपके आधार की पूरी जानकारी आपके फोन में मौजूद mAadhaar ऐप में आ जाएगी।