साभार: जागरण समाचार
हम सभी अपना अहम डाटा स्मार्टफोन में सेव रखते हैं। हमें लगता है कि स्मार्टफोन में हमारा डाटा बेहद सिक्योर है जबकि कई स्थितियों में फोन में डाटा सेव रखना हानिकारक सिद्ध हो सकता है। इनमें से एक स्थिति
है फोन खो जाना। स्मार्टफोन चोरी हो जाने या खो जाने की स्थिति में सबसे ज्यादा रिस्क इस बात का होता है कि आपके फोन में मौजूद पर्सनल डाटा का कोई गलत इस्तेमाल न करें। हालांकि, यूजर्स खोए या चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
Blackberry पर इस तरह करें लोकेशन ट्रैक: Blackberry Protect एंटिथेफ्ट सॉल्यूशन है जो आपके ब्लैकबेरी अकाउंट के साथ काम करता है। इसके जरिए आप अपने खोए या चोरी हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही लॉक और डिसेबल भी कर सकते हैं। इसका एक फायदा यह भी है कि यह सर्विस अपने आप ही आपके कॉन्टैक्ट्स और दूसरे डाटा का बैकअप तैयार कर लेता है। इस सर्विस के जरिए आप एक साथ 7 ब्लैकबैरी डिवाइस तक मैनेज कर सकते हैं।
Windows पर इस तरह करें लोकेशन ट्रैक: Windows Phone का भी अपना अलग ट्रैकिंग विकल्प है। इसके जरिए यूजर्स अपने फोन की लोकेशन देख सकते हैं। इसके लिए उनके डिवाइस पर विंडो लाइव आईडी यूज करके साइन-इन करना जरूरी है। साइन इन करने के लिए account.microsoft.com/devices पर जाना होगा। इसके बाद विंडो लाइव आइडी को लॉगइन करें। यहां वही आइडी का एंटर करें जो आप अपने फोन में इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद आप फोन की लोकेशन देख सकते हैं। साथ ही फोन पर रिंग करना या लॉक करना जैसा काम भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में ऐसा भी किया जा सकता है कि वो कुछ कुछ घंटों के बाद आपकी डिवाइस लोकेशन की डिटेल्स को सेव करता रहे।