साभार: जागरण समाचार
पाकिस्तान के भारत स्थित राजदूत सोहेल महमूद शनिवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश करने पहुंचे। दरगाह पर जियारत के बाद महमूद ने पत्रकारों से बातचीत में न्यूजीलैंड में दो
मस्जिदों में हुई गोलीबारी को आतंकी हमला करार दिया। भारत-पाकिस्तान संबंधों पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। पत्रकारों ने जब पुलवामा की वारदात को लेकर सवाल किए तब भी वह खामोश रहे।
प्रोटोकॉल के तहत महमूद की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहर का यातायात रोककर महमूद को जियारत करवाई गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और अवाम की ओर से चादर पेश की गई है। गौरतलब है कि इस बार उर्स में पाकिस्तान से जायरीन दल नहीं आया है।
उधर, सूफी संत के 807वें सालाना उर्स का विधिवत समापन रविवार को बड़े कुल की रस्म के साथ होगा। शनिवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव की ओर से भी चादर पेश की गई। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह ने भी दरगाह की जियारत कर चादर पेश की।