साभार: जागरण समाचार
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो गई। 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई। लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार को तीसरी बार बैठक हुई। बैठक में शुरुआती कुछ चरणों के चुनाव के लिए अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी। गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे। बिहार में सभी 17 सीटों पर उम्मीदवार तय हो गया है। उम्मीदवारों की घोषणा बिहार में गठबंधन के साथ होगी।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें..
उत्तर प्रदेश में: वाराणसी से नरेंद्र मोदी, लखनऊ- राजनाथ सिंह, गौतमबुद्धनगर- महेश शर्मा, गाज़ियाबाद- वीके सिंह, अमेठी- स्मृति इरानी, सहारनपुर- राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान, बिजनौर- कंवर भारतेंदु सिंह, मुरादाबाद- कंवर सर्वेश कुमार, संभल- परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल, बागपत- सत्यपाल सिंह, अलीगढ़- सतीश गौतम, मथुरा- हेमा मालिनी, आगरा- एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सिकरी- राजकुमार चहर, एटा- राजवीर सिंह, बदायूं- संघमित्रा मौर्य, अनुला- धर्मेंद्र कुमार, बरेली- संतोष गंगवार, शाहजहांपुर- अरुण सागर, खीरी- अजय कुमार मिश्र, सीतापुर- राजेश वर्मा, हरदोई- जय प्रकाश रावत, मिसरिख- अशोक रावत, उन्नाव- साक्षी महाराज, मोहनलाल गंज- कौशल किशोर
उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल- माया राजलक्ष्मी, नैनीताल- अजय भट्ट, हरिद्वार- आर. पी. निषाद, अल्मोड़ा- अजय टम्टा
कर्नाटक: उत्तर कन्नड़ -अनंत कुमार हेगड़े, बंगलोर साउथ- तेजेस्वनि अनन्त कुमार, बैंगलोर नार्थ-सदानन्द गौड़ा, धारवाड़-प्रह्लाद जोशी, उडुप्पी-शोभा करण्डलजे
महाराष्ट्र: नागपुर- नितिन जयराम गडकरी, चंद्रपुर-हंसराज अहीर, बीड-प्रीतम मुंडे, अकोला- संजय शर्मा राउत, धुले- सुभाष भामरे, चंद्रपुर- हंसराज अहीर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल- पूनम महाजन
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी- जयंत रे, मालदा उत्तर- खगेंद्र मुर्मू, दमदम- समित भट्टाचार्य, मोदनीपुर- दिलीप घोष, आसनसोल- बाबुल सुप्रीयो
जम्मू-कश्मीर: जम्मू- जुगल किशोर, ऊधमपुर- डॉ जितेन्द्र सिंह, अनंतनाग- सोफी यूसुफ
अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पूर्व- किरण रिजीजू
राजस्थान: जयपुर ग्रामीण- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर
ओडिशा: केंद्रपाड़ा- बैजयंत जय पांडा, भुवनेश्वर- अपराजिता सारंगी, धेनकनल- रुद्र नारायण पैनी, बालासोर- प्रताप सारंगी, बालांगीर- संगीता कुमार सिंह देव
कब होंगे चुनाव: इस बार चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव करवाने का फैसला किया है. पहले चरण के लिए वोटिंग 11 अप्रैल को होगी। जबकि 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा। 23 मई को नतीजों की घोषणा के साथ ही देश में नई सरकार के बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।