Tuesday, March 19, 2019

दूसरे चरण में हरियाणा के 143 स्कूलों में खोली जाएगी अटल टिकरिग लैब

साभार: जागरण समाचार 
अटल टिकरिग लैब योजना के दूसरे चरण में प्रदेशभर के 143 सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अटल टिकरिग लैब का निर्माण किया जाएगा। स्कूलों में लैब का निर्माण होने से विज्ञान, गणित व तकनीक में रुचि
रखने वाले विद्यार्थी लैब में बैठकर रचनात्मक प्रयोग कर सकेंगे। इससे विद्यार्थियों के कौशल में निखार आएगा। 
अटल टिकरिग लैब योजना पिछले साल शुरू हुई। इस योजना का उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देना और छोटी उम्र से ही बच्चों को आविष्कार करने के लिए प्रेरित करना है। लैब में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिटर्स, इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट टूल्स, कंप्यूटर, विडियो कॉफ्रेसिग माइक्रोकंट्रोलर बोर्ड, अल्ट्रासॅनिक सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरण मिलेंगे। इन लैब का बेहतरीन प्रयोग कर विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकेंगे। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अटल टिकरिग लैब खोली जाएगी।