Wednesday, October 10, 2018

DSE ने कहा 17-18 नवंबर को करवा लो HTET, HBSE का इनकार

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
हरियाणा स्कूल एजूकेशन निदेशालय (डीएसई) ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को 17 और 18 नवंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) करवाने के लिए अब सहमति दे दी। मगर बोर्ड ने इन तिथियों को
नकार दिया है। बोर्ड प्रशासन का तर्क है कि एक महीने में एचटेट करवाना संभव नहीं है। इन हालात में डीएसई को नए सिरे से तिथियां निर्धारित करनी होंगी। संभवत: दिसंबर अंतिम सप्ताह या फिर जनवरी 2019 में ही एचटेट हो सकेगा। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग के निदेशालय की ओर से दो दिन पूर्व ही पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें निदेशालय ने 17 और 18 नवंबर को एचटेट करवाने की सिफारिश की है। मगर बोर्ड प्रशासन ने साफ कर दिया है कि उक्त अवधि के दौरान एचटेट करवाना संभव नहीं है। क्योंकि एचटेट करवाने के लिए कम से कम तीन माह का समय चाहिए। क्योंकि उम्मीदवारों से आवेदन मांगने, विभिन्न कार्यो के लिए टेंडर छोड़ने, परीक्षा केंद्र बनाने, उड़नदस्तों का गठन और सुरक्षा इंतजामों करने में समय लगता है। बोर्ड प्रशासन ने डीएसई द्वारा निर्धारित की गई तिथियों पर एचटेट करवाने से असहमति जताते हुए साफ किया है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह या फिर जनवरी 2019 में ही अब एचटेट करवाया जा सकता है। 
  • 2-3 दिन पहले ही डीएसई की ओर से पत्र मिला है। मगर दी गई तिथियों पर एचटेट करवाना संभव नहीं है। क्योंकि समय बहुत कम बचा है। इसके लिए डीएसई को सूचित कर दिया गया है। - डा. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा