Wednesday, October 10, 2018

हरियाणा की धरती से प्रधानमंत्री की उद्घोषणा, न कोई अशिक्षित रहेगा और न भूखा

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
मिशन-2019 फतेह करने की तैयारी में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनबंधु सर छोटू राम की जन्म स्थली सांपला से पूरे देश को नए भारत का सपना दिखाया। प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का यह भारत ऐसा होगा जिसमें न तो कोई अशिक्षित रहेगा और न कोई भूखा सोएगा। हर
व्यक्ति के स्वास्थ्य और रोजगार की चिंता करते हुए मोदी ने पूरे देश के सामने नया भारत बनाने का संकल्प लिया है। हरियाणा के जाटलैंड माने जाने वाले रोहतक के गढ़ी सांपला में आए मोदी ने पांच राज्यों में चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के मद्देनजर कोई बड़ी घोषणा तो नहीं की लेकिन किसानों, मजदूरों, सैनिकों, खिलाड़ियों, शोषितों और वंचितों की बात पूरी मजबूती के साथ रखी। 
प्रधानमंत्री ने गढ़ी सांपला में रहबर-ए-आजम चौधरी छोटूराम की 64 फीट प्रतिमा का अनावरण किया। उसके बाद रैली स्थल पर पहुंचकर सोनीपत के बड़ी में 161 एकड़ में बनने वाली रेल कोच फैक्टरी का रिमोट दबाकर शिलान्यास किया। इस फैक्टरी में आरंभ में हर साल 250 रेल डिब्बों की मरम्मत होगी जिसे बाद में एक हजार तक ले जाने की योजना है। इस परियोजना पर 500 करोड़ की लागत आएगी। मोदी ने 30 मिनट के संबोधन में पूरा फोकस चौधरी छोटूराम की उपलब्धियों व किसानों व मजदूरों के हक में उनके द्वारा किए कामों पर रखा। चौधरी छोटूराम केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह के नाना थे। पीएम ने हरियाणा सरकार के चार साल के कामकाज पर भी पूरी मोहर लगाई और आयुष्मान भारत तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर फसल बीमा योजना तक सभी कार्यों में सरकार की पीठ थपथपाई। इससे पूर्व मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत हरियाणवी में लोगों को प्रणाम कर की। उन्होंने दीनबंधु छोटूराम अमर रहे के नारे भी लगवाए। मोदी जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, उनके समर्थन में लोगों ने नारे लगाकर और हाथ हिलाकर उत्साह जाहिर किया। मोदी ने हरियाणवी में कहा कि मैं हरियाणा की इस धरती और दीनबंधु सर छोटूराम को प्रणाम करूं सूं। देश का स्वाभिमान बढ़ाने में हरियाणवियों का कोई मुकाबला नहीं। म्हारे लिए छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने से बड़ा दिन कोई नहीं।
मोदी ने जोड़ा हरियाणा कनेक्शन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के साथ अपना हरियाणा कनेक्शन जोड़ना नहीं भूले। मोदी हरियाणा भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब वे हरियाणा में काम करते थे तब शायद ही कोई आदमी ऐसा होगा जो सर छोटूराम का प्रसंग नहीं सुनाता होगा। उन्होंने कहा कि चौ. छोटूराम ने किसानों और शोषितों का सम्मान बढ़ाया तथा हरियाणा के लोगों को सेना से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। छोटूराम का कद इतना बड़ा था कि विभाजन के दौरान सरदार पटेल ने यहां तक कह दिया कि छोटूराम जीवित होते तो उन्हें पंजाब की चिंता नहीं करनी पड़ती। उन्होंने एग्रो इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया है।
हरियाणा दे रहा देश के विकास को गति: प्रधानमंत्री ने मंच से हरियाणा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कैसे विभिन्न परियोजनाओं का लांचिंग पैड रहा यह छोटा सा प्रदेश देश को राह दिखा रहा है। खुले में शौच से मुक्ति की बात हो या फिर किसानों का मुद्दा, हरियाणा का काम सराहनीय रहा। पीएम ने कहा कि सरकार ने किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों का लाभ दिया तो प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत उनके फसली नुकसान की भरपाई सुनिश्चित कर दी। पहली बार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इतना भारी इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर करते हुए गुजराती में संदेश लिखा। उन्होंने लिखा कि भारत अनेक किस्म की सांस्कृतिक गतिविधियों का देश है। यहां अनेक महानुभावों का जन्म हुआ जिन्होंने मानव कल्याण को प्रोत्साहित किया। सर छोटू राम उन्हीं महानुभावों में से एक हैं। मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं।