Saturday, September 9, 2017

डेरा सर्च ऑपरेशन: पहले दिन मिले पांच बच्चे, बिना नंबर की लक्ज़री कार, OB वैन, अवैध दवाएं, करेंसी, बाबा के 'फैशन का सामान' और 'गुप्त रास्ते'

साभार: भास्कर समाचार
20 साल की सजा काट रहे दुष्कर्मी गुरमीत राम रहीम के डेरे में शुक्रवार को सुबह 9 से शाम 6:30 बजे तक सर्च आॅपरेशन चला। भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लेक्सस लग्जरी कार, बिना लेबल की दवाएं,
प्लास्टिक करंसी (टोकन) कैश बरामद हुआ है। ऑपरेशन में सबसे ज्यादा चर्चा प्रशासनिक ब्लॉक के उन दो कमराें की रही, जिन्हें सील कर दिया गया है। इन कमरों में जमीन की खरीद-फरोख्त के दस्तावेज, डेरे के गहरे रहस्य और भारी मात्रा में कैश होने की भी बात कही जा रही है। सर्च टीम राम रहीम की गुफा तक पहुंच गई है। डेरा परिसर में गुफा तक आने वाले कुछ रहस्यमयी रास्तों का भी पता चला है। जांच अफसरों को किसी सुरंग की तलाश है। परिसर से 3 नाबालिग समेत 5 बच्चे भी मिले हैं, जिन्हें बाल संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है। तलाशी के दौरान कैश के तौर पर 12 हजार के नोट और पुरानी करंसी के 7 हजार के नोट बरामद हुए हैं। 
शनिवार को भी चलेगा सर्च ऑपरेशन: एसपी अश्विन शैणवी ने बताया कि कोर्ट कमिश्नर के आदेशानुसार ही डेरा के प्रशासनिक ब्लॉक के दो कमरों को सील किया गया है। इस ब्लॉक में डेरा की चेयरपर्सन विपासना इंसां का ऑफिस भी है। इनमें डेरा से संबंधित दस्तावेज हो सकते हैं। शनिवार को भी ऑपरेशन चलेगा। गृह सचिव का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा में विशेषज्ञों की एक टीम 'बड़ी सुरंग' की तलाश कर रही है। वो इसलिए क्योंकि डेरे से रुपया, सोना-चांदी, हथियार और अन्य कीमती सामान बाहर भेजे जाने की आशंका है। माना जा रहा है कि यह सामान किसी बड़ी सुरंग के रास्ते बाहर भेजा गया है। 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास ने बताया कि सर्च के दौरान राम रहीम की कथित मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के कमरे की भी तलाशी ली गई, जिसमें उसके गहने, कपड़े और कुछ अन्य महंगे सामान बरामद हुए हैं। हनीप्रीत फरार है। उसके खिलाफ देशद्रोह और हिंसा फैलाने की साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज है। उसके लुक आउट नोटिस भी है। 
डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसां ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि डेरा ने हमेशा कानून का पालन किया है। डेरा अनुयायी शांति बनाए रखें। डेरे की तरफ से सर्च ऑपरेशन में कोई रुकावट उत्पन्न नहीं की जाएगी। 
करीब 900 एकड़ में फैले डेरा मुख्यालय में सैटेलाइट मैप के आधार पर एक्शन प्लान बनाया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की 60 टीमों को ऑपरेशन में शामिल किया गया है। डेरे की जमीन में दफन कंकाल को भी पुलिस निकाल सकती है। मीडिया को डेरा मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर शाह सतनाम चौक के पास ही रोक दिया गया है। जहां पर लोक संपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने मीडिया को कई बार ब्रीफ किया। 
तलाशी अभियान को देखते हुए सुरक्षा कारणों से सिरसा में मोबाइल इंटरनेट, डोंगल, डाटा और एसएमएस सेवाएं 10 सितंबर, 2017 तक बंद करवाई गई हैं, ताकि किसी तरह की अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट किश्नर रिटायर्ड जज एके पवार के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन के मद्देनजर सिरसा की बेगू रोड पर शाह सतनाम चौक से लेकर डेरा मुख्यालय और साथ लगते तीन गांव शाहपुर बेगू, नेजियाखेड़ा और बाजेकां रेलवे क्रॉसिंग तक कर्फ्यू लगा है। इस पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई गई है। डेरे के अंदर जांच के लिए 100 बैंक अधिकारी भी टीम में शामिल हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक डॉग स्क्वॉयड को भी लगाया गया। साथ ही बम स्क्वॉयड को भी अलर्ट पर रखा गया।