Wednesday, September 13, 2017

डेरे की IT Wing का हेड गिरफ्तार, खेत मेें बने टॉयलेट से बरामद हुई हार्डडिस्क, 5000 सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग से खुलेंगे बड़े राज

साभार: भास्कर समाचार
साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम के डेरे पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। बाबा के दोषी करार दिए जाने के बाद जिले में हुई हिंसा और देश द्रोह के आरोपियाें की तलाश में सिरसा
पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मंगलवार को पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के आईटी विंग के हेड को गिरफ्तार कर लिया है। आईटी सेल के हेड विनीत पुत्र सुभाष निवासी फरीदाबाद पर सिरसा के मिल्क प्लांट और शाहपुर बेगू के बिजलीघर में आग लगाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और देशद्रोह का मामला भी दर्ज है। पुलिस ने उससे डेरे से संबंधित कई जानकारियां भी हासिल की हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार विनीत ने पुलिस को डेरे के खेत में बने टॉयलेट से एक हार्डडिस्क बरामद करवाई है। विनीत ने पुलिस को बताया है कि इस हार्ड डिस्क में 900 एकड़ में फैले डेरा परिसर में लगे 5000 सीसीटीवी का रिकॉर्ड उपलब्ध है। इनमें सबसे ज्यादा कैमरे बाबा के 91 एकड़ में बने महल, होटल, रिसॉर्ट, सतसंग भवन आदि के कैमरे शामिल हैं। इन कैमरों में बाबा के जेल जाने से पहले तक का रिकॉर्ड है। उसके बाद ही डेरे के कैमरों को बंद कर दिया गया था और इस रिकॉर्ड को नष्ट करने की साजिश रची गई थी। अब पुलिस इस हार्डडिस्क से सीसीटीवी फुटेज रिकवर कर कई कड़ियां जोड़ने की कोशिश करेगी। अब तक जिले के विभिन्न थानों में कुल 15 एफआईआर दर्ज हुई हैं और कुल 49 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 
हाईकोर्ट के आदेशानुसार बेशक कोर्ट कमिश्नर एके पंवार तीन दिनों तक यहां डेरा मुख्यालय में सर्च आॅपरेशन अपनी देखरेख में करा कर वापस चंडीगढ़ जा चुके हैं। वे हाईकोर्ट में सर्च ऑपरेशन रिपोर्ट सौंपेंगे लेकिन सौंपने से पहले उस रिपोर्ट को तैयार भी करना जरूरी है ताकि उसमें कोई कमी रहे। इसलिए रिपोर्ट के संबंध में जिला प्रशासनिक अधिकारियों से कोर्ट कमिश्नर बराबर संपर्क साधे हुए हैं। वे जरूरी इनपुट्स भी ले रहे हैं ताकि रिपोर्ट मुकम्मल तौर से तैयार कर हाईकोर्ट में सबमिट की जा सके। इसलिए सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब भी बना हुआ है। हालांकि जिले के एसपी अश्विन शैणवी का कहना है कि डेरा के सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट के संदर्भ में अगर कोर्ट कमिश्नर की ओर से कोई और इनपुट्स मांगे जाएंगे ताे मुहैया करा दिए जाएंगे। 
डेरा चीफ की लैंड क्रूज़र जलाने वाला ड्राइवर भी दबोचा: इस बीच जिले की डिंग थाना पुलिस ने बीती 28 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा की लग्जरी गाड़ी (लैंड क्रूजर) को आग लगाकर तथ्यों को खुर्दबुर्द करने और षड्यंत्र रचने के आरोपी ड्राई वर हरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। डिंग थाना प्रभारी जंगीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना नाम हरमेल सिंह पुत्र मलकीत सिंह जट सिख निवासी जैतसर तहसील विजयनगर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) बताया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से अभी और पूछताछ करेगी और पूछताछ के आधार पर अगर उसके खिलाफ कोई अन्य अपराध भी बनता है तो उसके मुताबिक आईपीसी की धाराएं और भी जोड़ी जाएंगी। बता दें, बीती 28 अगस्त को जिस दिन सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बीस साल की सजा सुनाई थी उसी दिन डेरा की लग्जरी गाड़ी को डेरा मुख्यालय के पिछले गेट से बाहर ले जाकर गांव फूलकां रोड पर आग लगा कर फूंक दिया था। आग लगाने वाले कुछ और भी लोग थे जो दूसरी गाड़ी में सवार थे। सभी ने मिल कर लग्जरी गाड़ी को आग लगाई और फिर सभी दूसरी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे। पुलिस तभी से आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी। एक आरोपी हरमेल सिंह को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।