Wednesday, September 13, 2017

नेताओं की संपत्ति 500 गुना कैसे बढ़ती है, जनता को पता होना चाहिए : कोर्ट

साभार: भास्कर समाचार
कई विधायकों और सांसदों की संपत्ति 500 गुना तक बढ़ जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए कई सवाल उठाए हैं। जस्टिस जे चेलमेश्वर ने कहा कि विधायक और सांसदों का काम हर समय लोगों की
समस्याएं सुनने और उन्हें सुलझाने का होता है। ऐसे में उनकी संपत्ति में इतनी तेजी से बढ़ोतरी कैसे हो गई? अगर यह बढ़ोतरी किसी बिजनेस की वजह से हुई है तो उस पर भी सवाल उठता है। एक व्यक्ति विधायक या सांसद होते हुए बिजनेस कैसे कर सकता है? जनता को पता होना चाहिए कि नेताओं की आय क्या है। जस्टिस चेलमेश्वर और जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच एनजीओ लोक प्रहरी की याचिका पर सुनवाई कर रही है। 
बेंच ने मामले में केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया है। कोर्ट ने कहा कि यह जानकारी होते हुए भी आपने इस मामले में कुछ भी नहीं किया। आपको ऐसे मामलों को लेकर गठित एनएन वोहरा कमेटी की सिफारिशों को लागू करना चाहिए था। इस कमेटी की रिपोर्ट काफी सालों पहले आई थी। आपने कमेटी की रिपोर्ट को लेकर कुछ भी नहीं किया। जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि अब समय गया है कि इस पर विचार हो कि भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कैसी जांच और कार्रवाई की जाए। हमें यह भी विचार करना होगा कि ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो।