अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया की बर्कले यूनिवर्सिटी में छात्रों से खुलकर बात की। राहुल ने कहा कि वर्ष 2012 में पार्टी को अहंकार हो गया था। पार्टी लोगों से अलग-थलग पड़ गई थी।
बातचीत तक करनी बंद कर दी थी। 10 साल लगातार सत्ता में रहें तो ऐसा हो जाता है। इसका नतीजा यह निकला कि 2014 के चुनाव में पार्टी हार गई। यह भी कहा कि अब पुनर्निर्माण की जरूरत है। राहुल ने कहा कि भारत की अधिकांश पार्टियों के लिए वंशवाद की राजनीति बड़ी समस्या है। अखिलेश यादव, स्टालिन का संबंध वंशवाद से है। अभिषेक बच्चन, अंबानी समेत कई प्रसिद्ध भारतीय परिवारों में वंशवाद बना हुआ है। लेकिन कांग्रेस में अधिकांश नेताओं का वंश से नाता नहीं है।
अपने खिलाफ भाजपा के प्रोपगेंडा पर: एक छात्र ने पूछा कि क्या वे नेता नहीं बनना चाहते थे? इस पर राहुल ने कहा, 'बीजेपी का एक तंत्र है, जिसमें 1000 लोग कंप्यूटर पर बैठे हुए हैं और वे ही आपको मेरे बारे में बताते रहते हैं। वह तंत्र काफी अच्छे से काम कर रहा है, वे पूरा दिन मेरे बारे में तमाम तरह की जानकारियां फैलाते हैं, यह तंत्र वह शख्स चला रहा है जो कि हमारे देश को भी चला रहा है।
पीएम प्रत्याशी बनने पर राहुलगांधी से जब पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं? तो राहुल ने कहा, हां मैं तैयार हूं। पार्टी मिलकर इस पर फैसला लेगी।
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज: उनमें(मोदी) काफी खूबियां हैं, वह काफी अच्छे वक्ता हैं, वह मुझसे काफी अच्छे हैं, वह जानते हैं कि भीड़ में मौजूद विभिन्न 3-4 गुटों तक कैसे संदेश पहुंचाया जाए
लोकसभा सदस्य 546 बताए, साेशल मीडिया पर उड़ा मजाक
छात्रोंसे बातचीत में राहुल गांधी एक जवाब में गलती कर दी। उन्होंने लोकसभा में कुल सदस्यों की संख्या 545 की जगह 546 बता दिया। इसे लेकर ट्विटर पर चर्चा होने लगी। ट्विटर पर एक ने लिखा, राहुल गांधी शाम तक कोई गलती करें ऐसा हो ही नहीं सकता। मैंने उनसे ज्यादा ही उम्मीद लगा ली थी।
छात्रोंसे बातचीत में राहुल गांधी एक जवाब में गलती कर दी। उन्होंने लोकसभा में कुल सदस्यों की संख्या 545 की जगह 546 बता दिया। इसे लेकर ट्विटर पर चर्चा होने लगी। ट्विटर पर एक ने लिखा, राहुल गांधी शाम तक कोई गलती करें ऐसा हो ही नहीं सकता। मैंने उनसे ज्यादा ही उम्मीद लगा ली थी।