Saturday, September 2, 2017

सुनारिया जेल के CCTV कैमरे नहीं होने देंगे बाबा का VIP ट्रीटमेंट

साभार: जागरण समाचार 
सुनारिया जेल का बाबा को खाना पंसद नहीं आ रहा है। इसलिए वह कैंटीन की अधिक सुविधा ले रहे है। उन्होंने जेल के अंदर जाते ही कैंटीन में अपना खाता खुलवा लिया था। इसके बाद उन्होंने वहीं का पानी, कॉफी आदि
सामान लेना शुरू कर दिया। यहीं नहीं वह बिस्कुट भी कैंटीन का ही ले रहे हैं। रोटी खाते हैं, लेकिन बहुत ही कम खाते हैं। नहाने से लेकर अन्य इस्तेमाल होने वाली चीजें वह कैंटीन से खरीद रहे है। जेल सूत्रों की माने तो पहले ही दिन कैंटीन के एकाउंट में एडवांस में 18 हजार रुपये जमा करा दिए गए थे।
जेल में लगे 30 कैमरे खोल देंगे बाबा राज: सुनारिया जेल के अंदर 30 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जेल सूत्रों का कहना है कि बाबा को दो नंबर से वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं मिल सकता। यदि जेल के किसी अफसर ने उन्हें वीआइपी सुविधाएं बाहर से देने की कोशिश की तो वह पकड़ा जाएगा, क्योंकि जेल में लगे कैमरों में वह कैद हो सकता है। इसलिए बाबा को वीआइपी सुविधा देने में कैमरे भी अड़चन बने हुए हैं।