साभार: जागरण समाचार
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यदि सभी कैदियों के बीच में रखा जाता तो कैदियों में भी तनाव हो सकता था। यह बात जेल से जमानत पर आया एक कैदी ने बताई। उसने बताया कि बाबा के कुकृत्य को लेकर
कैदियों में भी रोष है। यदि गुरमीत को उनके साथ रखा जाता तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी। जैसे ही कैदियों को पता चला कि गुरमीत बाबा सुनारिया जेल में आने वाला है तो उन्होंने प्लान कर लिया था कि यदि उसे उनके बीच रखा गया तो कोई भी वारदात करने से गुरेज नहीं करेंगे।
एक एकड़ में बनी अप्रूवल जेल में रखा गया बाबा : दलित नेता स्वदेश किराड़ हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर आए है। वह नौ माह से जेल में थे। उन्होंने बताया कि जेल में वर्तमान में लगभग 1400 कैदी है। सुनारिया जेल 50 से 55 एकड़ में फैली है। जेल प्रशासन ने देखा कि बाबा के प्रति कैदियों में रोष है तो इसलिए एक एकड़ में बनी अप्रूवल जेल को खाली करा लिया गया। जिसके बाद उसे इसके अंदर बने एक कमरे में बंद कर दिया गया।
जेल से बात करने को बाबा ने नहीं दिए नंबर : दरअसल, जेल का नियम है कि हर कैदी एक दिन में पांच मिनट अपने परिजनों से बातचीत कर सकता है। इसके लिए जेल में सात से आठ पीसीओ हैं। हर कैदी को दो नंबर देने होते है, जो उनके परिजनों के होते हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि गुरमीत ने अभी तक वह दो नंबर जेल प्रशासन को नहीं दिए है। सबकी नजर है कि आखिर वह नंबर किसके होंगे। बाबा ने अभी तक किसी से फोन पर बात भी नहीं की है।