साभार: जागरण समाचार
हरियाणा के खूबसूरत शहर पंचकूला को आग के हवाले करने वालों में हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के डेरा समर्थक भी थे। हरियाणा पुलिस ने अब तक प्रदेश भर में
कुल 962 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 723 लोग दूसरे राज्यों से यहां पहुंचे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में सबसे अधिक 411 पंजाब के हैं। हरियाणा के 239 डेरा समर्थकों को हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान के 155, उत्तर प्रदेश के 101 और दिल्ली के 52 लोग पकड़े गए हैं। चंडीगढ़ के रहने वाले तीन और उत्तराखंड का एक व्यक्ति भी पुलिस गिरफ्त में है।
प्रारंभिक जांच में यह भी साबित हो गया है कि खुद डेरामुखी ने पंचकूला में हिंसा के लिए अपने समर्थकों को कोड दिया हुआ था। दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद उसने अपनी गाड़ी से लाल रंग का बैग मंगवाया। लाल बैग बाहर जुटे समर्थकों को यह बताने का इशारा था कि अब हिंसा की शुरुआत कर दें। डीजीपी बीएस संधू के अनुसार पुलिस गहन पूछताछ कर रही है ताकि कड़ियों को जोड़कर इस साजिश का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके।