Saturday, September 2, 2017

नई नौटंकी शुरू: गुरमीत के जेल जाने के बाद अनुयायियों को ईसाई बनाने पहुँच गए 'मिशनरीज़'

साभार: जागरण समाचार 
साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उनके अनुयायियों पर मिशनरीज ने डोरे डालने शुरू कर दिए हैं और उन्हें धर्म पर्वितन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कुछ लोग घर-
घर जाकर साहित्य बांट रहे हैं और आरोप है कि लोगों को उकसा रहे हैं। डबवाली के आसपास लगते मंडी किलियांवाली व पंजाब-हरियाणा के क्षेत्रों में यह सक्रियता ज्यादा देखी गई। यह डेरे के प्रभाव का क्षेत्र माना जाता रहा है। अब गुरमीत के जेल जाने के बाद उनके अनुयायियों को साफ्ट टारगेट माना जा रहा है। यह भी देखा गया कि डेरा प्रेमियों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन करने की साजिश तक रची जा रही है। खासकर ऐसे डेरा प्रेमियों पर दवाब बनाया जा रहा है, जो शहर से कटी हुई बस्तियों में रहते हैं। ऐसे मामले सामने आने के बाद हंिदूू संगठनों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पुष्टि की है कि कुछ लोग डेरा प्रेमियों की भावनाओं से खेलते हुए पिछले एक हफ्ते से उनका धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास कर रहे हैं।पंजाब के मंडी किलियांवाली स्थित जलघर क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आए हैं। लोगों का कहना है कि काफी लंबे समय से कुछ लोग धर्म का प्रचार करने के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए जोर दे रहे हैं।