साभार: भास्कर समाचार
तमिलनाडु में मदुरै के बाद पड़ोसी राज्य पुडुचेरी में एक छात्र के इंटरनेट गेम ब्लू व्हेल के चक्कर में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं असम में भी तीन छात्रों ने इस गेम के चैलेंज का सामना करते हुए खुद को
जख्मी कर लिया। वैसे पुडुचेरी में खुदकुशी करने वाला छात्र भी असम का ही रहने वाला था। पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एमबीए पहले साल के छात्र शशिकुमार बोरा (23) ने गुरुवार रात को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन की जांच करने के बाद इस बात की पुष्टि की है कि आत्महत्या करने से पहले वह 'ब्लू व्हेल गेम' खेल रहा था। एक दिन पहले ही तमिलनाडु के मदुरै में 19 वर्षीय एक छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। असम : जख्मी छात्र अस्पताल में भर्ती असम में ब्लू व्हेल गेम खेलते हुए गुवाहाटी में एक लड़के के खुद को काट लेने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं नौगांव में पांचवीं क्लास के दो छात्रों को अपनी कलाई पर व्हेल बनाने की कोशिश करते हुए चोट लगी। जोरहाट में एक छात्र ने फेसबुक पोस्ट पर ब्लू व्हेल की एडवांस स्टेज में पहुंचने की पोस्ट डाली। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसके घरवालों ओर पुलिस को खबर दी। लड़का लापता बताया गया है।
मद्रास हाईकोर्ट में 4 सितंबर को सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने कहा है कि वह 4 सितंबर को ब्लू व्हेल के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में ब्लू व्हेल गेम को युवाओं तक पहुंचने से रोकने के उपाय करने की मांग की गई है।