साभार: भास्कर समाचार
गोचराण भूमि के लिए 99 दिन से अनशन कर रहे संत गोपालदास को पीजीआई के आपातकालीन विभाग से शुक्रवार को वार्ड नंबर 3 आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उन्हें गुरुवार को ही जेल से हालत नाजुक होने पर
पीजीआई में भर्ती कराया गया था। बाहर आने पर गोपालदास ने जेल में बंद डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को खास सुविधाएं देने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गुरमीत को जेल अस्पताल से खाना भेजा जा रहा है। उन्होंने राम रहीम के नार्को टेस्ट की मांग की है, ताकि पंचकूला दंगों की पूरी सच्चाई सामने सके। संत ने आरोप लगाया कि डेरे की तलाशी में हो रही देरी के पीछे का सच और आपत्तिजनक सामान बैकडोर से किसकी शह पर बाहर किया गया, इसका खुलासा नार्को टेस्ट से हो पाएगा। साथ ही बाबा गुरमीत का रिमांड लिया जाना चाहिए था। अब तक इस मामले में कई राज छिपे हैं और यह सब सरकार के संरक्षण के चलते हो रहा है। संत ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को सरंक्षण देकर समाज में सोशल टेरर बना रही है। सरकार के इस तरह के कार्यों से लोकतांत्रिक, संवैधानिक जनहित को चोट पहुंचती है। जेल में भी बाबा गुरमीत को अस्पताल की कैंटीन से खास खाना भेजा जा रहा है। स्पेशल मशीनें मंगवाई हैं। यह सब सरकार की शह पर संभव है।
कैदियों के अधिकार छीने: संत गोपालदास ने सुनारिया जेल से बाहर आने के बाद बंदियों की परेशानी भी बताई। उन्होंने बताया कि वे 7 अगस्त से जेल में हैं। वहां पर पहले का माहौल भी देख चुके हैं और अब गुरमीत के आने के बाद का भी। अब बंदियों की आजादी पूरी तरह से छीन ली गई है। जो काम उनके मौलिक अधिकारों में आते हैं, उन्हें भी छीना जा रहा है। मिलाई का समय 5 मिनट कर दिया गया है तो इंटरकॉम टेलीफोन के जरिये ही बात हो पाती है।
शुगर लेवल गिर रहा नीचे: गुरुवार शाम पौने पांच बजे सुनारिया जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद भर्ती करवाए गए संत गोपालदास की हालत अभी नाजुक है। शुगर लेवल लगातार नीचे गिर रहा है। इसके चलते अब डॉक्टरों ने संत गोपालदास के शुगर लेवल को रेंडम तौर पर दर्ज करना शुरू कर दिया है।
सता रहा संक्रमण का खतरा: संत गोपालदास ने कहा कि उन्हें जेल के जिस अस्पताल में रखा गया है, वहां एचआईवी, एड्स और टीबी के मरीज भी भर्ती हैं। वहां पर मेरी गंभीर हालत को लेकर भी सुनवाई नहीं की गई, चूंकि अनशन किए जाने के चलते संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसे लेकर टेस्ट भी करवाए गए थे। इस बारे में आईजी और सेशन जज को भी शिकायत की गई है।