साभार: भास्कर समाचार
सासरौली गांव में 10वीं कक्षा का 16 वर्षीय छात्र रोहित फंदे पर लटका मिला। उसके हाथ पर किसी नुकीली वस्तु के वार के निशान मिले हैं। परिजनों ने ब्लू व्हेल गेम खेलने की आशंका जताई। जबकि पुलिस ने इस तरह का
मामला होने से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल मौत के असल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। रोहित गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र था। परिजनों ने बताया कि रोहति शुक्रवार शाम साढ़े 8 बजे घर से निकला और अपने पड़ोसी जगवीर के प्लाट में बने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद रोहित को सबसे पहले उसकी मां भतेरी देवी ने देखा। परिजनों ने रोहित को फंदे से उतारकर झज्जर सिविल अस्पताल ले आए। यहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। इस बीच मोबाइल पर नेट यूज करने वाले बच्चों ने बताया कि उन्होंने ब्लू व्हेल गेम के बारे में पढ़ा है, इसलिए उन्हें गेम में फंसकर रोहित द्वारा सुसाइड करने की आशंका जताई। परिजनों ने भी ब्लू व्हेल गेम में फंसकर खुदकुशी करने का बयान दिया।
सासरौली पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने जांच की तो पता चला कि रोहित के पास टच स्क्रीन वाला मोबाइल नहीं था। न ही उसके परिवार में ऐसा मोबाइल सेट है, ताकि पुलिस इनमें गेम के बारे में जानकारी जुटा सके। चौकी प्रभारी ने रोहित के पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त विकास से भी बात की तो उसने भी यह गेम खेलने की बात से मना किया है।