Wednesday, September 13, 2017

हरियाणा के 14 IAS, 2 HCS का हुआ तबादला


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त द्वारा छेड़छाड़ की गाज अतिरिक्त मुख्य सचिव वी. एस. कुंडू पर गाज गिरी है। कुंडू अब तक पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि विकास बराला और उसके दोस्त ने पिछले महीने आईएएस वी.एस.कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू से रात्रि में घर लौटते समय केवल उसका पीछा किया, बल्कि अपहरण की कोशिश भी की थी। इस दौरान भाजपा और सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए गए थे कि मामला ज्यादा बढ़े। समझौता करने की कोशिशें भी हुईं, लेकिन तब कुंडू ने एक पिता के तौर पर अपनी बहादुर बेटी के पक्ष में खड़े होने का फैसला किया था। उस समय से ही संकेत मिल रहे थे कि कुंडू को खुड्डेलाइन लगाया जाएगा, लेकिन तब मीडिया की सुर्खियों को देखते हए सरकार ने यह रिस्क लेना उचित नहीं समझा था। इसके साथ ही राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी करके 14 आईएएस और 2 एचसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें हरियाणा के गृह सचिव का तबादला भी शामिल हैं।  
नेता क्या बोले: अभय चौटाला नेकहा कि सरकार को अफसरों पर भरोसा नहीं, जब अधिकारी कामकाज समझता है, उससे पहले तबादला हो जाता है। किरण चौधरी नेकहा कि सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा अफसरों के सिर फोड़ रही है, जनता सब जानती है। इधर, सरकार की ओर से राजीव जैन नेकहा कि किसी भी सरकार में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग बेहतर प्रशासन व्यवस्था का सामान्य हिस्सा है। 
इनकी हुई ट्रांसफर: 
  1. एस एस प्रसाद एसीएस खाद्य आपूर्ति से एसीएस होम बने 
  2. रामनिवास एसीएस होम से एसीएस खाद्य आपूर्ति 
  3. विजय वर्धन एसीएस श्रम विभाग से एसीएस पर्यटन 
  4. वीएस कुंडू एसीएस पर्यटन से एसीएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 
  5. ज्योति अरोड़ा एपीओ से प्रिंसिपल सेक्रेटरी उच्च शिक्षा 
  6. विवेक जोशी कमिश्नर अंबाला से सीए, ट्रेड फेयर अथॉरिटी ए. चार्ज 
  7. महावीर सिंह प्रिंसिपल सेक्रेटरी उच्च शिक्षा से प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्रम विभाग 
  8. शेखर विद्यार्थी सीए खादी बोर्ड से निदेशक, एससी-बीसी विभाग 
  9. अशोक कुमार मीणा कमिश्नर एमसी पंचकूला से निदेशक, पंचायत एवं विकास 
  10. गरिमा मित्तल निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा से डीसी महेंद्रगढ़ 
  11. राजनारायण कौशिक डीसी महेंद्रगढ़ से निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा 
  12. अामना तसनीम एडीसी झज्जर से एडीसी नूंह 
  13. पार्थ गुप्ता एडीसी कुरुक्षेत्र से अ. निदेशक निगम फरीदाबाद 
  14. रानी नागर एसडीओ कोसली से एसडीओ डबवाली 
  15. नरेश कुमार एचसीएस एसडीओ नूंह एडीसी झज्जर 
  16. जितेंद्र कुमार एपीओ से एसडीओ कोसली 
करीब तीन साल के अपने कार्यकाल में एसएस प्रसाद गृह विभाग में चौथे गृह सचिव है। पिछले साल जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की रिपोर्ट आने के बाद तत्कालीन गृह सचिव पीके दास को बदला गया था। इनसे पहले रोशनलाल और पीके महापात्रा को भी बदला गया था। हालांकि इन दोनों अधिकारियों के तबादले सामान्य प्रशासनिक प्र्रिया बताया जा रहा था।

एक महिला आई, दूसरी केंद्र में गई : वर्ष1987 बैच की आईएएस ज्योति अरोड़ा केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति से वापस लौट आई हैं। अब तक वे पोस्टिंग के इंतजार में थीं। उन्हें अब उच्च शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है। जबकि हरियाणा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनी शेखरी सिब्बल की सेवाएं फिर से केंद्र सरकार को प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई हैं। सिब्बल को जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार में से वापस लाया गया था। तब माना जा रहा था कि उन्हें मुख्य सचिव अथवा मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव लगाया जाएगा। इसी के तहत उन्हें जाट आंदोलन में हुए नुकसान के लिए मुआवजा वितरण का काम सौंपते हुए चौथे फ्लोर पर बिठाया गया था। लेकिन उसके बाद सरकार ने उन्हें भी खुड्डे लाइन लगा दिया था। अब वे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में बतौर महानिदेशक रोजगार एवं प्रशिक्षण की पोस्ट पर गई हैं।