साभार: भास्कर समाचार
अपने अनुयायियों को बड़े सब्जबाग दिखाकर बाबा राम रहीम लोगों की जमीन हड़पने का कार्य कर रहा था। ऐसे ही झांसे में लेकर बलकरा निवासी सोमबीर की भी 12 एकड़ जमीन डेरे के नाम दान करवा ली थी और इसके
बदले में बाबा ने अपनी एक पुरानी ऑडी कार उसे दी। बाबा ने सोमवीर को अपने रिसॉर्ट में हिस्सेदार बनाकर मोटा मुनाफा कमाने के सपने भी दिखाए और 22 एकड़ जमीन और बिकवा दी। यह आरोप हैं तीन दिन पूर्व आत्महत्या करने वाले डेरा प्रेमी सोमबीर की पत्नी चित्रा के। शनिवार को सोमबीर का शव पोस्टमार्टम के लिए रोहतक रेफर कर दिया गया है। चित्रा ने कहा कि करीब दो साल पहले डेरा बाबा ने अपने द्वारा पहनी गई एक ड्रेस अपने द्वारा पानी पीने के लिए प्रयोग किए गए गिलास की बोली लगवाई थी। जिसे सोमबीर ने 6 लाख रुपये देकर अपने नाम की थी। मृतक सोमबीर की बड़ी बहन सुमित्रा ने बताया कि राम रहीम फिल्म को प्रमोट करने लोगों को निशुल्क दिखाने के लिए अनुयाइयों से ही रुपए ठगता था।