Wednesday, April 3, 2019

पाकिस्तान में अब महंगाई का कहर, IMF से बेल आउट पैकेज की कोशिश में इमरान

साभार: जागरण समाचार 
पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पहले से ही संकट का सामना कर रहे पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के लिए महंगाई मुश्किलें पैदा कर सकती है। मार्च में महंगाई बढ़कर 9.41 फीसद हो गई, जो
नवंबर 2013 के बाद से सबसे अधिक है। खाने पीने के सामान की कीमतों में वृद्धि के साथ ईंधन और परिवहन लागत में हुआ इजाफा पाकिस्तानी नागरिकों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। महंगाई को काबू में करने के लिए पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 50 फीसद का इजाफा करते हुए इसे 10.75 फीसद कर दिया है, जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई है।
पाकिस्तान में अब महंगाई का कहर, IMF से बेल आउट पैकेज की कोशिश में इमरानपाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्थित होते आर्थिक हालत की वजह से कुछ कंपनियों ने अपना कारोबार समेटने का भी फैसला लिया है। वहीं आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान को बढ़ते राजकोषीय घाटे और चालू खाता घाटे का भी सामना करना पड़ रहा है।
रुपये की खस्ता हालत, 100 रुपये बिक रहा पेट्रोल: पाकिस्तान में रुपये की कमजोर हालत की वजह से ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। रविवार की वृद्धि के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत करीब 99 रुपये हो चुकी है।
गौरतलब है कि पिछले एक साल में पाकिस्तानी करेंसी रुपये में करीब 25 फीसद से अधिक की गिरावट आई है। बुधवार की कीमत के मुताबिक एक डॉलर की कीमत करीब 141 रुपये है।
बेल आउट पैकेज की कोशिश में पाक: अर्थव्यवस्था को डिफॉल्ट से बचाने के लिए पाकिस्तानी सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेल आउट की मांग कर रही है। अगर आईएमएफ से पाकिस्तान को राहत मिलती है, तो 1980 के बाद से यह तेरहवां बेल आउट पैकेज होगा। गौरतलब है कि इमरान खान सउदी अरब, यूएई और चीन से 8 अरब डॉलर का कर्ज लेने में सफल रहे हैं। इसके अलावा रियाद और यूएई के 3-3 अरब डॉलर के कर्ज के भुगतान में भी उन्हें राहत मिली है।