साभार: जागरण समाचार
हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव की नियुक्ति का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। मनोज यादव से वरिष्ठ आइपीएस प्रभात रंजन देव ने नियुक्ति को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने हरियाणा सरकार व संघ लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी।
उल्लेखनीय है कि 1986 बैच के आइपीएस प्रभात रंजन देव को वर्ष 2006 में पुलिस मेडल मिल चुका है। वर्ष 2013 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा कई प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं। अधिवक्ता ऐश्वर्या सिन्हा के माध्यम से दाखिल याचिका में आइपीएस देव ने बताया कि वह 33 वर्षो से पुलिस सेवा में हैं और उनकी छवि साफ रही है।