साभार: जागरण समाचार
चंडीगढ़ स्थित अपने निवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी जमकर हमला बोला। सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी इस मौके पर मौजूद रहे। सीएम ने कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे अपना दम छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक व हिसार में भले ही हम कभी चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन तमाम समीकरणों को ध्यान में रखकर तथा दूसरे दलों की रणनीति भांपकर ही प्रत्याशी घोषित होंगे। मनोहर लाल ने अभय चौटाला की दिल्ली में हुई मुलाकात को निजी बताया, लेकिन साथ ही कहा कि कई बार गठबंधन के संदेश आए, लेकिन हमारी पार्टी किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, क्योंकि दूसरे दल सत्ता के लाभ के लिए गठबंधन करना चाहते हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के उस आरोप को सिरे से खारिज किया, जिसमें हुड्डा कहते हैं कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नौकरियों का बिक्री केंद्र बन गया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लोकसभा की 10 और विधानसभा की 70 सीटें जीतने की उम्मीद है। उन्होंने साढ़े चार साल में सत्ता की दलाली बंद करने का दावा करते हुए गठबंधन की राजनीति पर भी खुलकर हमला बोला।
मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व में हमने सत्ता के चस्के के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए गठबंधन किए थे, मगर आज दूसरे दल सत्ता के चस्के के लिए गठबंधन करना चाहते हैं।
चंडीगढ़ स्थित अपने निवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी जमकर हमला बोला। सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी इस मौके पर मौजूद रहे। सीएम ने कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे अपना दम छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक व हिसार में भले ही हम कभी चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन तमाम समीकरणों को ध्यान में रखकर तथा दूसरे दलों की रणनीति भांपकर ही प्रत्याशी घोषित होंगे। मनोहर लाल ने अभय चौटाला की दिल्ली में हुई मुलाकात को निजी बताया, लेकिन साथ ही कहा कि कई बार गठबंधन के संदेश आए, लेकिन हमारी पार्टी किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, क्योंकि दूसरे दल सत्ता के लाभ के लिए गठबंधन करना चाहते हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के उस आरोप को सिरे से खारिज किया, जिसमें हुड्डा कहते हैं कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नौकरियों का बिक्री केंद्र बन गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा सरकार में नौकरियां बेचने के लिए पूरा रैकेट काम करता था। भाजपा सरकार ने नौ लोगों को गिरफ्तार कराकर इस रैकेट को पकड़ा है। अरावली में पेड़ काटने से जुड़े सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि पीएलपीए एक्ट 1900 का बना हुआ है। राज्य के 13 जिलों पर इस कानून का असर पड़ सकता है। यदि हम इस एक्ट को लागू कर दें तो हजारों निर्माण ध्वस्त करने पड़ेंगे। लाखों लोगों को राहत देने के लिए पीएलपीए में संशोधन किया गया है, जो जनता के हित में है।
हरियाणा में विरोधियों के खिलाफ एंटी-इन्कमबेंसी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी सरकार के कामकाज को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि ऐसा पहली बार है कि सरकार के खिलाफ किसी तरह की एंटी-इन्कमबेंसी (सत्ता विरोधी लहर) नहीं है। उलटा सरकार के हक में प्रो-इन्कमबेंसी (सरकार के हक में लहर) है और विपक्षी दलों के खिलाफ एंटी-इन्कमबेंसी देखने को मिल रही है। विपक्षी दलों के खिलाफ यह नाराजगी इसीलिए है क्योंकि इन लोगों ने सत्ता में रहते हुए भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि रोहतक में दीपेंद्र अपने पिता के सीएम रहते जीते। तब हालात अलग थे। आज उन्हें करारी हार मिलेगी।
हुड्डा के आरोपों पर किया जमकर पलटवार: प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट में सीएमओ की कार्यशैली पर उठाए गए सवालों के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि यह रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है। इस पर हमने कार्यवाही भी की है। रिपोर्ट में सीएमओ पर नहीं बल्कि पूर्व की 10 वषों की कांग्रेस सरकार पर पुलिस विभाग का राजनीतिकरण करने की बात कही है। अभी तक पुलिस में 13 हजार जवानों की भर्ती कर चुके हैं। 7 हजार की प्रRिया चल रही है। धीरे-धीरे सिस्टम सुधरेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने माइनिंग घोटाले किए। हमने खनन के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है।