मुहिम चढ़ रही परवान: ढाणी इस्सर से प्रेरित होकर अब इन गाँवों के बच्चे भी जाएंगे सरकारी स्कूल
साभार: जागरण समाचार
फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी ईसर व ढाका ढाणी के ग्रामीणों द्वारा गांव के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाने की शुरू की गई मुहिम अब एक आंदोलन का रूप लेती नजर आ रही है। इन गांवों की प्रेरणा से प्रभावित होकर अब जिले के गांव मानावाली, बबनपुर, चनकोठी के बाद अब तामसपुरा के लोगों ने भी अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाने का फैसला लिया है। ग्रामीणों की इस अनूठी पहल को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है। ढाणी ढाका में सरकारी स्कूल में दाखिले को लेकर आयोजित समारोह में एडीसी डा. सुभीता ढाका ने भी पहुंचकर ग्रामीणों की इस पहल की सराहना की और प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। आंदोलन की इस कड़ी में अब गांव तामसपुरा का नाम भी जुड़ गया है।
गांव तामसपुरा के ग्रामीण भी एडीसी से मिले और गांव के मिडल स्कूल में सुविधाओं व स्टाफ की कमी को पूरा करने और सरकारी स्कूल में दाखिले की मुहिम के लिए उनका सहयोग भी मांगा। एडीसी ने ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे जल्द ही गांव तामसपुरा का दौरा कर ग्रामीणों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगी। गौरतलब है कि ग्रामीणों की इस पहल के बाद सरकारी स्कूलों में दाखिले का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुरजीत दुसाद व सचिव सुमेर आर्य के प्रयासों से ग्राम पंचायत तामसपुरा की बैठक सरपंच बलम सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन पूर्व सरपंच बागराम ने किया। पंचायत में मौजूद पंचायत सदस्यों, एसएससी सदस्यों व ग्रामीणों ने इस बात पर सहमति जताई कि गांव के सभी बच्चे कक्षा 1 से 8 तक सरकारी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे। राजकीय मिडल स्कूल तामसपुरा में पहले 125 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। ग्रामीणों की इस मुहिम के बाद स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़कर अब तक 185 हो गई है। ग्राम पंचायत ने यह भी निर्णय लिया है कि स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए तमाम तरह के प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में पूर्व सरपंच मिट्ठू सिंह, पूर्व सरपंच विजय सिंह, शेर सिंह, राजेश कुमार, डा. हरदेव, रामकुमार ताखर, कृष्ण कुमार, छज्जू सिंह, एसएमसी प्रधान कृष्ण कुमार, पूर्व चेयरमैन नायब सिंह, पंजाब सिंह, जगदीश सिंह, मेनपाल, भूप सिंह, गुराराम, महाबीर, शीशपाल ढाका, पैक्स प्रधान प्रगट सिंह, केवल सिंह, फकीर चंद रिवाड़, बख्शीश सिंह पूर्व एसएमसी प्रधान, बलराज, लोकराज, हंसराज पंच, विनोद, मनजीत, सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।