Thursday, April 4, 2019

अफस्पा हटा सेना को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस - मोदी

साभार: जागरण समाचार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता और सिलीगुड़ी में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के साथ ही तृणमूल कांग्रेस पर भी करारे प्रहार किए। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र करार देते
हुए कहा कि अफस्पा (आम्र्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट) हटाकर वह सेना को कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस आतंकियों को मदद करना चाहती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक बालाकोट में हुई और दर्द कोलकाता में बैठी दीदी को हुआ।
उन्होंने पहले सिलीगुड़ी में 35 और बाद में कोलकाता में 40 मिनट के भाषण में देश की सुरक्षा के मुद्दे पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के साथ ही कांग्रेस को घेरा। सिलीगुड़ी की रैली से पीएम ने ममता को विकास का स्पीड ब्रेकर करार दिया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र में सेना को पहले से मिले अफस्पा में संशोधन वाले वादे पर सवाल उठाए। कहा कि अफस्पा सैनिकों के लिए सुरक्षा कवच है। इससे वह निर्भय होकर देश की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं। लेकिन, कांग्रेस इसे सेना से छीन लेना चाहती है। कांग्रेस ऐसा वादा कर रही है, जो पाकिस्तान में बैठे सरपरस्तों को मदद करेगा। टाडा हो या पोटा, याद करिये ये सब किसने हटाया। हालांकि, मैं कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा हूं। पीएम ने बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक का सुबूत मांगने पर ममता पर जमकर हमला बोला। कहा कि बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था। दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था, लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी ममता दीदी को हो रहा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी एक भी घुसपैठिये को छोड़ने वाला नहीं है।
  • बंगाल के कोने-कोने से इस चौकीदार को जो समर्थन मिला है, उसी का परिणाम है कि आज आपके सामने रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं।
  • डिजिटल इंडिया की रफ्तार हो, मेक इन इंडिया का उभार हो या कोलकाता से बनारस तक वाटर-वे का विस्तार हो। ये सब आपके समर्थन से ही संभव हुआ।
  • सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, अंतरिक्ष में सैटेलाइट स्ट्राइक हो, महाशक्ति की तरफ बढ़ते भारत के कदम को दुनिया गर्व से देख रही है।
  • अपने वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस आतंकवाद के सामने हमेशा सिर झुकाती रही है।
  • कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट पहले से ही तय है। और वह तारीख है 23 मई।
  • पांच वर्ष पहले किसी ने सोचा था कि पांच लाख रुपये तक का इनकम टैक्स माफ होगा। सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 फीसद आरक्षण मिलेगा।
  • कुछ लोगों को कहते सुना था मोदी हटाओ, मोदी हटाओ। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर गरीबों को घर और शौचालय देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैंने किया है।
  • 2014 में आपके वोट के कारण हम देश के अंदर 72 सालों के गड्ढों को भर पाए हैं। 2019 में आपके वोट से हम विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना चाहते हैं।
  • कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा-आतंकियों को मदद करना चाहती हैं कांग्रेस व तृणमूल
  • कोलकाता में बुधवार को भाजपा की विशाल चुनावी रैली में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।