Monday, April 8, 2019

दहशत में पाक: कुरैशी ने कहा - इस महीने फिर हमला कर सकता है भारत

साभार: जागरण समाचार 
भारत के एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान की नींद उड़ा रखी है। पड़ोसी देश अभी तक हवाई हमले की दहशत से उबर नहीं पाया है। पाकिस्तान ने ‘विश्वसनीय खुफिया’ जानकारी के हवाले से कहा है कि भारत इस महीने 16 से 20
अप्रैल के बीच हमला कर सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को यह बात कही।
दरअसल, 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश के ठिकाने पर हमला किया था।
अगले दिन पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत पर हमला किया था, लेकिन भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के फाटइटर प्लेन एफ-16 को मार गिराया था। इसमें भारत का एक मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।