साभार: जागरण समाचार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के नजदीकी रहे पवन इंसा के खिलाफ मनी लांडिंग के मामले में दर्ज केस में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय और अन्य प्रतिवादियों को 2 जुलाई के नोटिस जारी
किए हैं।
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को 25 अगस्त 2017 को सजा सुनाए जाने के बाद पंचकूला में हुई ¨हसा की साजिश रचने के लिए नामजद लोगों में पवन इंसा भी शामिल था। दर्ज एफआइआर में बाद में प्रीवेंशन ऑफ मनी लांडिंग के आरोपों की जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दी गई थी।
इन आरोपों को खारिज करवाने के लिए पवन इंसा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस रामेन्द्र जैन की पीठ ने सभी पक्षों से जवाब मांग लिया है। गौरतलब है कि लगभग तीन महीने तक फरार रहने के बाद पंचकूला पुलिस ने पवन इंसा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पवन इंसा पर पहले देशद्रोह के आरेाप भी लगाए थे जिन्हें ट्रायल कोर्ट ने बाद में हटा दिया था।